SBI ने सस्ता किया लोन, आधार दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती
नयी दिल्ली :रिजर्व बैंक की मुख्य नीतिगत दर में कटौती की घोषणा के तुरंत बाद देश के सबसे बडे वाणिज्यिक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी न्यूनतम ऋण दर यानी आधार दर 0.4 प्रतिशत घटाकर 9.3 प्रतिशत कर दी. बैंक की आधार दर में इस कटौती के बाद बैंक के सभी ऋण मसलन आवास, […]
नयी दिल्ली :रिजर्व बैंक की मुख्य नीतिगत दर में कटौती की घोषणा के तुरंत बाद देश के सबसे बडे वाणिज्यिक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी न्यूनतम ऋण दर यानी आधार दर 0.4 प्रतिशत घटाकर 9.3 प्रतिशत कर दी. बैंक की आधार दर में इस कटौती के बाद बैंक के सभी ऋण मसलन आवास, वाहन और कारपोरेट कर्ज पर ब्याज दर में कम से कम 0.40 प्रतिशत की कमी आएगी. एसबीआई ने बयान में कहा कि उसने आधार दर को 0.40 प्रतिशत घटाकर 9.3 प्रतिशत करने का फैसला किया है. यह कटौती 5 अक्तूबर से प्रभावी होगी.
स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत कटौती की है और हमने इसमें 0.40 प्रतिशत कटौती कर दी. उन्होंने बताया कि 5 अक्तूबर से बैंक विभिन्न परिपक्वता अवधि की मियादी जमाओं (एफडी) पर भी ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती करेगा. आधार दर में इस कटौती के साथ बाजार में स्टेट बैंक की दर सबसे कम हो गई है. देश के इस सबसे बडे बैंक द्वारा दर में कटौती किये जाने से अन्य बैंकों द्वारा भी यही कदम उठाये जाने की उम्मीद है. इस बीच, आंध्रा बैंक ने भी अपनी आधार दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 9.75 प्रतिशत कर दी है. यह आज से ही प्रभावी हो गई है. बैंक अपनी आधार दर या बेस रेट से कम पर उपभोक्ताओं को ऋण नहीं दे सकते.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.