फॉक्सवैगन: 18 लाख वाहनों में लगे हैं प्रदूषण-जांच को चकमा देने वाले सॉफ्टवेयर
मैड्रिड: जर्मनी की वाहन कंपनी फाक्सवैगन ने आज कहा कि विश्वभर में उसके 18 लाख वाणिज्यिक वाहनों में उत्सर्जन जांच को चकमा देने वाले साफ्टवेयर लगे हैं. वहीं दूसरी ओर, फाक्सवैगन के स्वामित्व वाली स्पेन की कार कंपनी सीट की 7,00,000 कारों में यह साफ्टवेयर लगे हैं. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ इन […]
मैड्रिड: जर्मनी की वाहन कंपनी फाक्सवैगन ने आज कहा कि विश्वभर में उसके 18 लाख वाणिज्यिक वाहनों में उत्सर्जन जांच को चकमा देने वाले साफ्टवेयर लगे हैं.
वहीं दूसरी ओर, फाक्सवैगन के स्वामित्व वाली स्पेन की कार कंपनी सीट की 7,00,000 कारों में यह साफ्टवेयर लगे हैं.
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ इन 7,00,000 कारों की बिक्री सीट के वैश्विक नेटवर्क के जरिए की गई और इस समय हम यह निर्धारित कर रहे हैं कि किन..किन देशों में कितनी कारें बेची गयी’ उल्लेखनीय है कि फाक्सवैगन ने पिछले सप्ताह यह स्वीकार किया था कि दुनियाभर में उसकी 1.1 करोड़ डीजल कारों में उत्सर्जन जांच को चकमा देने वाले साफ्टवेयर लगे हैं
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.