12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षित मुद्रा 10 फीसद बढ़कर 15,650 अरब रुपये पर

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि 11 अक्तूबर को समाप्त सप्ताह में आरक्षित मुद्रा(रिजर्व मनी)बढ़कर 15,650 अरब रुपये पर पहुंच गई. सालाना आधार पर यह 10 फीसद की वृद्धि है. 4 अक्तूबर को समाप्त सप्ताह में आरक्षित मुद्रा 15,415 अरब रुपये थी. रिजर्व मनी से तात्पर्य रिजर्व बैंक के पास रखी वाणिज्यिक बैंकों […]

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि 11 अक्तूबर को समाप्त सप्ताह में आरक्षित मुद्रा(रिजर्व मनी)बढ़कर 15,650 अरब रुपये पर पहुंच गई. सालाना आधार पर यह 10 फीसद की वृद्धि है. 4 अक्तूबर को समाप्त सप्ताह में आरक्षित मुद्रा 15,415 अरब रुपये थी.

रिजर्व मनी से तात्पर्य रिजर्व बैंक के पास रखी वाणिज्यिक बैंकों की आरक्षित मुद्रा व चलन में मौजूद कुल मुद्रा से है. इसे आधार मुद्रा भी कहा जाता है.रिजर्व बैंक ने एम 3 आंकड़ा भी जारी किया है, जो मुद्रा की आपूर्ति का व्यापक पैमाना है. 4 अक्तूबर को समाप्त पखवाड़े में यह 13.2 प्रतिशत बढ़कर 8,975 अरब रुपये हो गया. इससे पिछले पखवाडे यानी 20 सितंबर को एम3 8,795 अरब रुपये था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें