मुंबई :रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति का असर बाजार पर जारी है और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 376 अंक उछलकर 26,000 अंक के उपर पहुंच गया. वैश्विक बाजार में तेजी के साथ प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी. तीन सप्ताह में यह पहला मौका है जब किसी एक दिन में इतने अंक की तेजी आयी है.
रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन की मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद बाजार में सकारात्मक माहौल बना है. अर्थव्यवस्था को गति देने के इरादे से राजन ने रेपो दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती कर 6.75 प्रतिशत कर दिया. साढे चार साल में रेपो का यह न्यूनतम स्तर है. तीस शेयरों वाला सूचकांक पूरे सत्र के दौरान बढत में रहा और एक समय उपर में 26,179.70 तक पहुंच गया था. बाद में यह थोडा नीचे आ कर 376.17 अंक या 1.46 प्रतिशत की बढत के साथ 26,154.83 अंक पर बंद हुआ. नौ सितंबर के बाद एक दिन में यह सबसे बडी तेजी है.
बाजार का दिन का हाल
वैश्विक बाजारों में सुधार के बीच निवेशकों की सतत लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 265 अंक की बढत के साथ खुलकर 26,000 का स्तर पार कर गया, जबकि एनएसई निफ्टी 7,900 से उपर रहा. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 265.94 अंक की मजबूती के साथ 26,044.60 अंक पर खुला. पिछले सत्र में सेंसेक्स 161.82 अंक मजबूत रहा था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.95 अंक की बढत लेकर 7,924.25 अंक पर पहुंच गया.शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 253 अंकों की बढ़त के साथ 26,032 अंकों पर कारोबार कर रहा है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67 अंकों की तेजी के साथ 7,910 अंक पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है. मिडकैप के शेयर 126 अंक उछल गये हैं, जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में 120 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है.
मंगलवार को रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में अनुमान से अधिक कटौती किये जाने से बाजारों पर अनुकूल प्रभाव पड़ा. करोबार के दौरान सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबर कर दिन के निचले स्तर से 750 अंक तक उपर पहुंच गया था. हालांकि हेल्थकेयर व धातु शेयरों में मुनाफा वसूली से यह तेजी कायम न रख सका और 161.82 अंक की बढत के साथ 25,778.66 अंक पर बंद हुआ. इसके अलावा, एनएसइ निफ्टी भी 47.60 अंक उपर 7,843.30 अंक पर बंद हुआ. डालर के मुकाबले रुपया में तेजी से भी बाजार की धारणा मजबूत हुई. रिजर्व बैंक ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए रेपो दर में आधा प्रतिशत की कटौती की घोषणा की.
इसके अलावा, केंद्रीय बैंक ने सरकार की प्रतिभूतियों में एफपीआइ निवेश की सीमा मार्च 2018 तक चरणबद्ध तरीके से बढाकर बाजार में पडी कुल प्रतिभूतियों के 5 प्रतिशत के बराबर करने की घोषणा की है. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स नीचे खुला और दिन के निचले स्तर 25,287.33 अंक तक आ गया. हालांकि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा के बाद यह दिन के उच्च स्तर 26,054.37 अंक को छू गया. अंतिम पहर मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 161.82 अंक उपर 25,778.66 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 14 कंपनियों के शेयर बढत के साथ बंद हुए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.