अब स्‍कूटर मार्केट पर ”हीरो” की नजर, लांच किये दो नये मॉडल

नयी दिल्ली : दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बडी कंपनी हीरो मोटोकार्प तेजी से बढ रहे स्कूटर बाजार में अपना दबदबा बनाने की कोशिश में लगी है. अभी स्कूटर बाजार में उसकी पूर्ववर्ती साझीदार होंडा का दबदबा है. हीरो मोटोकार्प के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक व सीइओ पवन मुंजाल ने यहां संवाददाताओं को बताया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 11:38 AM

नयी दिल्ली : दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बडी कंपनी हीरो मोटोकार्प तेजी से बढ रहे स्कूटर बाजार में अपना दबदबा बनाने की कोशिश में लगी है. अभी स्कूटर बाजार में उसकी पूर्ववर्ती साझीदार होंडा का दबदबा है. हीरो मोटोकार्प के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक व सीइओ पवन मुंजाल ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘हम इस दिशा में काफी कोशिश कर रहे हैं. यह रातों-रात नहीं होने जा रहा, लेकिन हम बाजार हिस्सेदारी सुधारते रहेंगे. हमारा लक्ष्य स्कूटर बाजार में पहले पायदान पर पहुंचना है.’ हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई समय सीमा बताने से इनकार किया.

स्कूटर खंड में उपस्थिति बढाने के लिए कंपनी ने आज 110 सीसी वर्ग में स्कूटर के दो नये माडल पेश किये जिन्हें उसने खुद विकसित किया है. माइस्ट्रो एज की दिल्ली शोरुम में कीमत 49,500 रुपये से 50,700 रुपये के बीच है, जबकि दूसरे माडल डुएट की कीमत का कंपनी ने खुलासा नहीं किया और वह इसे बिक्री के लिए बाद में पेश करेगी. मुंजाल ने कहा, ‘डुएट और माइस्ट्रो को पेश कर कंपनी ने अपनी उत्साहवर्धक यात्रा के अगले चरण में प्रवेश किया है.’

वर्तमान में, कंपनी स्कूटर के दो माडलों माइस्ट्रो और प्लेजर की बिक्री करती है और स्कूटर खंड में उसकी बाजार हिस्सेदारी करीब 13 प्रतिशत है. वहीं दूसरी ओर, हीरो मोटोकार्प की प्रतिद्वंद्वी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीने में अपने अग्रणी स्कूटर माडल एक्टिवा की 10 लाख से अधिक इकाइयां बेची हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version