मुंबई : रिलायंस समूह के वित्तीय सेवाओं के कारोबार में वृद्धि की संभावनाओं को लेकर उत्साहित उद्योगपति अनिल अंबानी ने आज कहा कि जापानी कंपनी निप्पन लाइफ इसी वित्त वर्ष में रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस और रिलायंस म्यूचुअल फंड में हिस्सेदारी बढाने के लिए बातचीत के अग्रिम चरण में है. उन्होंने कहा कि निप्पन की योजना रिलायंस लाइफ में हिस्सेदारी 26 प्रतिशत से बढाकर 49 प्रतिशत करने की है, जबकि वह रिलायंस कैपिटल असेट मैनेजमेंट कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 35 प्रतिशत से बढाकर 49 प्रतिशत करेगी. अंबानी ने कहा कि इसके अलावा, रिलायंस कैपिटल ने चालू वित्त वर्ष में अपने आवास वित्त कारोबार का ऋण आबंटन दोगुने से अधिक कर 10,000 करोड रुपये पहुंचाने और इस कारोबार में निजी क्षेत्र की शीर्ष तीन कंपनियों में शुमार होने का लक्ष्य रखा है.
यहां वार्षिक आम सभा में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए रिलायंस कैपिटल के चेयरमैन ने इस बात पर भी जोर दिया कि जब कभी आरबीआइ की नीति अनुमति देती है, कंपनी जापान की सुमितोमो मित्सुई ट्रस्ट बैंक के गठबंधन में भारत में एक नया बैंक स्थापित करेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी विभिन्न कारोबारों में हिस्सेदारी बिक्री के जरिए उचित चरणों में निवेश का अच्छा मूल्य प्राप्त करना जारी रखेगी और मीडिया जैसे गैर-प्रमुख क्षेत्रों में अपना वित्तीय निवेश भुनाएगी.
इस तरह की परिसंपत्तियों की बिक्री से मिली राशि का इस्तेमाल ऋण का बोझ घटाने और रिलायंस कैपिटल की स्थिति मजबूत करने में किया जाएगा. अंबानी ने कहा कि वह बडी उम्मीदों के साथ रिलायंस कैपिटल का भविष्य देख रहे हैं और पारस्परिक लाभ के लिए कंपनी निप्पन लाइफ इंश्योरेंस के साथ सक्रिय बातचीत कर रही है. निप्पन के साथ ये सौदे इसी वित्त वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है. होम लोन कारोबार पर उन्होंने कहा, ‘रिलायंस कैपिटल इस साल अपने आवास वित्त ऋण को दोगुने से अधिक कर 10,000 करोड रुपये तक पहुंचाएगी.’
अन्य कारोबारों के बारे में उन्होंने कहा कि रिलायंस कैपिटल आइसीइएक्स को दोबारा शुरू करने के लिए जोरशोर से तैयारियों में जुटी है और तीन साल के भीतर इस क्षेत्र में अग्रणी स्थिति हासिल करने के लिए वह उल्लेखनीय ढंग से कारोबार को बढाएगी. इस समय, आइसीइएक्स में रिलायंस कैप की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है. अंबानी ने कहा कि रिलायंस कैपिटल ने आने वाले वर्षों में गिफ्ट सिटी में कई उभरते कारोबारों की स्थापना करने की योजना बनायी है. अहमदाबाद के निकट स्थित गिफ्ट सिटी को भारत में प्रथम अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र के तौर पर विकसित किया जा रहा है और यह देश का पहला स्मार्ट सिटी भी होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.