बडे उभरते बाजारों में भारत ‘चमकता सितारा” : WEF

जिनीवा : भारत और दक्षिण अफ्रीका उभरते बडे बाजारों में ‘चमकते सितारे’ हैं. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूइएफ) द्वारा तैयार वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक में इन दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं में व्यापक सुधार दर्ज किया गया है, जबकि अन्य देशों में गिरावट या स्थिरता का रुख दर्ज किया गया है. वैश्विक प्रतिस्पर्धा क्षमता रिपोर्ट 2015-16 के मुताबिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 1:37 PM

जिनीवा : भारत और दक्षिण अफ्रीका उभरते बडे बाजारों में ‘चमकते सितारे’ हैं. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूइएफ) द्वारा तैयार वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक में इन दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं में व्यापक सुधार दर्ज किया गया है, जबकि अन्य देशों में गिरावट या स्थिरता का रुख दर्ज किया गया है. वैश्विक प्रतिस्पर्धा क्षमता रिपोर्ट 2015-16 के मुताबिक, प्रतिस्पर्धा क्षमता में सुधार के मामले में उभरते बाजारों की विफलता का काफी गहरा असर पड सकता है.

‘हालांकि, इसमें कुछ आकर्षक स्थान भी हैं. भारत ने पांच साल से जारी गिरावट थामने में सफलता हासिल की और वह 16 पायदान उपर चढकर 55वें पायदान पर पहुंच गया.’ ‘इसी तरह, दक्षिण अफ्रीका ने शीर्ष 50 देशों की सूची में फिर से प्रवेश किया और वह 49वें पायदान पर पहुंच गया.’ चीन 28वें पायदान पर कायम रहते हुए उभरती अर्थव्यवस्थाओं के इस समूह में सबसे प्रतिस्पर्धी बना हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version