बैंकिग और वित्तीय सेवा क्षेत्र को 2022 तक 16 लाख कर्मियों की जरूरत
नयी दिल्ली: देश के बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र को 2022 तक 16 लाख अतिरिक्त कुशल श्रमबल की जरुरत होगी. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने यह अनुमान लगाया है. एनएसडीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2013-2022 के दौरान बीएफएसआई क्षेत्र द्वारा 16 लाख अतिरिक्त रोजगार के अवसरों का सृजन किए […]
नयी दिल्ली: देश के बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र को 2022 तक 16 लाख अतिरिक्त कुशल श्रमबल की जरुरत होगी. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने यह अनुमान लगाया है. एनएसडीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2013-2022 के दौरान बीएफएसआई क्षेत्र द्वारा 16 लाख अतिरिक्त रोजगार के अवसरों का सृजन किए जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि बैंकिंग पहुंच के निचले स्तर के मद्देनजर शाखाओं और बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट के जरिये इस क्षेत्र में रोजगार के उल्लेखनीय अवसर पैदा होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.