मुंबई: ब्रिटिश बैंक में करीब 13 साल की सेवा के बाद एचएसबीसी इंडिया की प्रमुख नैना लाल किदवई इस साल के अंत तक सेवानिवृत्त हो रही हैं. बैंक ने आज यह जानकारी दी. किदवई मॉर्गन स्टेनली से एचएसबीसी बैंक मंे आई थीं। वह एचएसबीसी इंडिया के चेयरमैन और एचएसबीसी एशिया प्रशांत के कार्यकारी निदेशक के रुप मंे काम कर रही हैं. बैंक ने 58 वर्षीय किदवई के हवाले से कहा, ‘‘सेवानिवृत्ति की आयु पर पहुंचने के बाद अब मेरे लिए समय आ गया है कि मैं कुछ अलग करुं.”
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.