15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्विक बाजार में तेजी से सेंसेक्‍स में उछाल, निफ्टी 8000 के पास

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स शुरुआती कारोबार में 192 अंकों की तेजी के साथ 26,347 पी पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 46 अंक की तेजी के साथ 7,995 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयर भी हरे निशान में नजर आ रहा है. मिडकैप में […]

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स शुरुआती कारोबार में 192 अंकों की तेजी के साथ 26,347 पी पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 46 अंक की तेजी के साथ 7,995 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयर भी हरे निशान में नजर आ रहा है. मिडकैप में 55 अंक की तेजी दर्ज की जा रही है. स्‍मॉलकैप के शेयर 83 अंक की तेजी पर कारोबार कर रहा है. दोनों भारतीय बाजार में काफी उत्‍साह देखने को मिल रहा है. बुधवार को मौद्रिक नीति के असर औश्र वैश्विक संकेत से सेंसेक्स 376 अंक उछलकर 26,000 अंक के उपर पहुंच गया.

वैश्विक बाजार में तेजी के साथ प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी. तीन सप्ताह में यह पहला मौका है जब किसी एक दिन में इतने अंक की तेजी आयी. रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन की मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद बाजार में सकारात्मक माहौल बना है. अर्थव्यवस्था को गति देने के इरादे से राजन ने रेपो दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती कर 6.75 प्रतिशत कर दिया. साढे चार साल में रेपो का यह न्यूनतम स्तर है.

तीस शेयरों वाला सूचकांक पूरे सत्र के दौरान बढत में रहा और एक समय उपर में 26,179.70 तक पहुंच गया था. बाद में यह थोडा नीचे आ कर 376.17 अंक या 1.46 प्रतिशत की बढत के साथ 26,154.83 अंक पर बंद हुआ. नौ सितंबर के बाद एक दिन में यह सबसे बडी तेजी है. पिछले दो दिनों में सेंसेक्स 538 अंक चढ चुका है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 105.60 अंक या 1.35 प्रतिशत बढकर 7,948.90 अंक पर बंद हुआ. नीतिगत दर में कटौती के अलावा एशिया तथा यूरोपीय बाजारों में तेजी से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई.

डालर के मुकाबले रुपये में मजबूती से भी बाजार को मदद मिली. धातु शेयरों में सर्वाधिक तेजी देखी गयी. बीएसइ का धातु सूचकांक 3.36 प्रतिशत मजबूत हुआ. टाटा स्टील और हिंडाल्को बढत में रहे. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 लाभ में रहे. लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में भारती एयरटेल, भेल, गेल, कोल इंडिया, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कार्प, आइटीसी, आरआइएल, बजाज आटो तथा एनटीपीसी शामिल हैं. वहीं एसबीआइ तथा एक्सिस बैंक में आज गिरावट दर्ज की गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें