इस दीपावली दोगुनी होंगी खुशियां, सोने की कीमत में पिछले 18 साल में सबसे बड़ी गिरावट

नयी दिल्ली: अगर आप इस त्योहारी मौसम में सोना खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 18 साल की यह सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है. इस गिरावट का लाभ आपको घरेलू बाजारों में मिलेगा. सोने की कीमत में आयी इस गिरावट पर विशेषज्ञों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 4:46 PM

नयी दिल्ली: अगर आप इस त्योहारी मौसम में सोना खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 18 साल की यह सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है. इस गिरावट का लाभ आपको घरेलू बाजारों में मिलेगा. सोने की कीमत में आयी इस गिरावट पर विशेषज्ञों का मानना है कि दिवाली तक इसकी कीमत में और गिरावट आयेगी. घरेलू बाजार दिवाली के समय और गुलजार होते हैं ऐसे में यह बाजार ग्राहकों को सीधा लाभ पहुंचाने वाला है.

अगर हम बाजार में हो रही गिरावट पर गौर करें तो पिछले चार दिनों में सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में लगभग 750 रूपये की गिरावट आयी है. अंतराराष्ट्रीय बाजार में इसकी घटती मांग के कारण सोना सस्ता हो रहा है. 1997 के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है. इस दिवाली सोने की कीमतें 25,500 रुपये प्रति दस ग्राम तक आ सकती है. पिछले साल दिवाली में सोने की कीमत 27000 रुपये प्रति दस ग्राम था. गोल्डमैन सॉक्स के अनुसार अमरीका में ब्याज दरें बढ़ती है तो वैश्विक बाजार में सोना 1000 डॉलर प्रति औंस के नीचे फिसल सकता है. इसके अलाभा भारत में शादी के शुभ मूर्हत कम होने के कारण भी सोने की कीमतों पर असर पड़ा है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version