17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक के सीईओ जुकरबर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

कैलिफोर्निया की एक अदालत में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. अदालत ने प्री-ट्राइल में जुकरबर्ग को दोषी माना है.एक प्रॉपर्टी डेवलपर ने फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है. अब अगले हफ्ते मुकदमे की औपचारिक सुनवाई शुरू होगी. यह मामला जुकरबर्ग के […]

कैलिफोर्निया की एक अदालत में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. अदालत ने प्री-ट्राइल में जुकरबर्ग को दोषी माना है.एक प्रॉपर्टी डेवलपर ने फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है. अब अगले हफ्ते मुकदमे की औपचारिक सुनवाई शुरू होगी. यह मामला जुकरबर्ग के बेडरूम की प्राइवेसी से जुड़ा है. जुकरबर्ग ने कैलिफार्निया के पालो अल्टो में मिर्सिया वोस्केरिसयन से अपने घर के पीछे वाले घर और प्रॉपर्टी को खरीदने की 2012 में डील की थी. इस घर में जुकरबर्ग का बेडरूम दिखता है.

प्राइवेसी की खातिर जुकरबर्ग ने पूरी प्रॉपर्टी खरीदने का फैसला किया. मिर्सिया का दावा है कि उन्होंने जुकरबर्ग को 40 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया. बदले में जुकरबर्ग ने वादा किया कि सिलिकॉन वैली में अपने रेफ्रेंस के बूते बिजनेस बढ़ाने में मदद करेंगे. टॉप सीईओ और प्रोफेशनल्स से जान-पहचान करवाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. यह डील 11 करोड़ रूपये में की गयी थी.

बाद में मिर्सिया कोर्ट पहुंच गये. कैलिफोर्निया में गुरूवार को मामले का आखिरी प्री-ट्राइल हुआ. सैन जोस की स्टेट जज पैट्रिसिया लुकास ने इसमें जुकरबर्ग की केस खत्म करने की अर्जी खारिज कर दी. साथ ही कहा कि वह फैसले से पहले जुकरबर्ग की दलीलें जरूर सुनेंगी. मामले में जुकरबर्ग के फाइनेंशियल सलाहकार दिवेश माकन धोखाधड़ी की साजिश रचने के आरोपी हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें