565 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 8100 के पार

मुंबई :कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल देखा गया. आज शेयर बाजार में ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों की वजह से उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स में 564 अंक और निफ्टी में 168 अंक की तेजी देखा गया. सेंसेक्स आज 564 अंक चढ़कर 27,785 बंद हुआ और निफ्टी 168 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2015 9:49 AM

मुंबई :कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल देखा गया. आज शेयर बाजार में ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों की वजह से उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स में 564 अंक और निफ्टी में 168 अंक की तेजी देखा गया. सेंसेक्स आज 564 अंक चढ़कर 27,785 बंद हुआ और निफ्टी 168 अंक मजबूत होकर 8,119 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स लगातार चार सत्रों में 1,168.71 अंक मजबूत हुआ. पचास शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 168.40 अंक या 2.12 प्रतिशत मजबूत होकर 8,119.30 अंक पर बंद हुआ.बाजार में तेजी वैश्विक स्तर पर आयी मजबूती का नतीजा है. दुनिया की सबसे बडी अर्थव्यवस्था अमेरिका में रोजगार संबंधी रिपोर्ट उम्मीद से कमजोर रहने से निकट भविष्य में वहां नीतिगत ब्याज दर में वृद्धि की संभावना कम हुई है. इससे एशियाई बाजारों में मजबूती तथा यूरोपीय शेयर बाजारों में अच्छी शुरुआत हुई.इन सबका बाजार धारणा पर सकारात्मक असर पडा. इसके अलावा अगले सप्ताह से कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणाम आने हैं जिसको लेकर एक उम्मीद है कि यह बेहतर होगा. इससे भी धारणा मजबूत हुई.

बाजार का दिन का हाल

वैश्विक संकेतों से आत बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स शुरुआती कारोबार में 300 से ज्‍यादा अंक चढ़ गया. वित्त मंत्री अरुण जेटली के काले धन पर बयान और विदेशी बाजारों में बढ़त से उत्‍साहित बाजार आज 343 अंकों की बढ़त के साथ 26,564 अंक पर पहुंच गया है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 97 अंकों की तेजी के साथ 8000 के पार चला गया. निफ्टी 8,048 पर कारोबार कर रहा है.

मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. मिडकैप के शेयर 128 अंकों की तेजी पर कारोबार कर रहा है, जबकि स्‍मॉलकैप 110 अंकों की बढ़त के साथ 11,152 अंक पर पहुंच गया. शुक्रवार को बाजार गांधी जयंती के उपलक्ष्‍य में बंद था.

Next Article

Exit mobile version