अमृतसर, कोझीकोड से दुबई के लिए उडानें संचालित करेगी स्पाइसजेट
नयी दिल्ली : किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने आज दुबई के लिए क्रमश: अमृतसर और कोझीकोड से अगले महीने से दो सीधी उडानें संचालित करने की घोषणा की. स्पाइसजेट ने इसके साथ ही इसका एक तरफ का शुरुआती किराया 4999 रखा है, जिसमें सब कुछ शामिल होगा. विमानन कंपनी जिन छह अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए […]
नयी दिल्ली : किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने आज दुबई के लिए क्रमश: अमृतसर और कोझीकोड से अगले महीने से दो सीधी उडानें संचालित करने की घोषणा की. स्पाइसजेट ने इसके साथ ही इसका एक तरफ का शुरुआती किराया 4999 रखा है, जिसमें सब कुछ शामिल होगा. विमानन कंपनी जिन छह अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उडानें संचालित करती हैं उनमें दुबई भी शामिल है. इसके अलावा कंपनी बैंकाक, कोलंबो, काबुल, माले और मस्कट के लिए भी उडानें संचालित करती है. वर्तमान समय में गुडगांव स्थित कंपनी दुबई के लिए अपनी उडानें दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे, मदुरै और कोच्चि से संचालित करती है.
कंपनी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्पाइसजेट कोझीकोड-दुबई मार्ग पर अपनी उडानें प्रतिदिन संचालित करेगी. यद्यपि अमृतसर-दुबई मार्ग पर यह सप्ताह में छह दिन संचालित होगी. कंपनी दुबई के लिए अब आठ शहरों से उडानें संचालित करेगी जिसमें दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद, पुणे, कोच्चि, मदुरै, अमृतसर और कोझीकोड शामिल हैं. इसके साथ ही कई अन्य शहरों से सम्पर्क उडानें हैं जिसमें कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू शामिल हैं. स्पाइसजेट ने कहा कि काठमांडो के लिए उडानें अस्थायी रूप से निलंबित की गयी हैं जिन्हें जल्द ही शुरू किया जाएगा. कंपनी ने इसके लिए कोई समयसीमा नहीं बतायी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.