11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैक डोरसे बने ट्विटर के सीइओ

न्यूयार्क : चार महीने तक अंतरिम सीइओ रहने के बाद जैक डोरसे को आखिरकार ट्वीटर का नया सीइओ नियुक्त कर दिया गया. जैक डोरसे ट्विटर के शुरुआती दिनों से जुड़े हुए है. वो ट्विटर के को-फाउंडर भी है.ट्विटर कंपनी के प्रबंधन में फेरबदल किया गया. एडम ब्रेन को सीओओ बनाया गया है-बेन कंपनी के रिवन्यू […]

न्यूयार्क : चार महीने तक अंतरिम सीइओ रहने के बाद जैक डोरसे को आखिरकार ट्वीटर का नया सीइओ नियुक्त कर दिया गया. जैक डोरसे ट्विटर के शुरुआती दिनों से जुड़े हुए है. वो ट्विटर के को-फाउंडर भी है.ट्विटर कंपनी के प्रबंधन में फेरबदल किया गया. एडम ब्रेन को सीओओ बनाया गया है-बेन कंपनी के रिवन्यू और पार्टनरशिप की जिम्मेवारी संभालेंगे.कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि डिक कोसलो अपनी जिम्मेदारी से मुक्त होंगे .इस तरह से डिक कोसलो का डिमोशन किया गया है.

जैक डोरसे को सीइओ के जिम्मेदारी के साथ कंपनी के कई और काम देखेंगे.वो ट्विटर के ई -कामर्स कंपनी स्कावयर के सीइओ भी होंगे. स्कावयर की स्थापना 2009 में हुई थी.

Our work forward is to make Twitter easy to understand by anyone in the world, and give more utility to the people who love to use it daily!

— Jack (@jack) October 5, 2015

अपनी नियुक्ति की घोषणा के बाद उन्होंने कहा कि "मैं ट्विटर की और आसान बनाने की कोशिश करूंगा,ताकि दुनिया के हर इंसान इसे आसानी से समझ पाये.इसकी उपयोगिता बढ़ायी जाएगी.उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ट्विटर को आज दुनिया का सबसे शक्तिशाली संवाद का माध्यम है और दुनिया में कहीं भी कुछ घट रहा हो बस 10-15 मिनट के अंदर ही ट्विट्र के माध्यम से पहुंच हो गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें