जैक डोरसे बने ट्विटर के सीइओ
न्यूयार्क : चार महीने तक अंतरिम सीइओ रहने के बाद जैक डोरसे को आखिरकार ट्वीटर का नया सीइओ नियुक्त कर दिया गया. जैक डोरसे ट्विटर के शुरुआती दिनों से जुड़े हुए है. वो ट्विटर के को-फाउंडर भी है.ट्विटर कंपनी के प्रबंधन में फेरबदल किया गया. एडम ब्रेन को सीओओ बनाया गया है-बेन कंपनी के रिवन्यू […]
न्यूयार्क : चार महीने तक अंतरिम सीइओ रहने के बाद जैक डोरसे को आखिरकार ट्वीटर का नया सीइओ नियुक्त कर दिया गया. जैक डोरसे ट्विटर के शुरुआती दिनों से जुड़े हुए है. वो ट्विटर के को-फाउंडर भी है.ट्विटर कंपनी के प्रबंधन में फेरबदल किया गया. एडम ब्रेन को सीओओ बनाया गया है-बेन कंपनी के रिवन्यू और पार्टनरशिप की जिम्मेवारी संभालेंगे.कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि डिक कोसलो अपनी जिम्मेदारी से मुक्त होंगे .इस तरह से डिक कोसलो का डिमोशन किया गया है.
Our work forward is to make Twitter easy to understand by anyone in the world, and give more utility to the people who love to use it daily!
— Jack (@jack) October 5, 2015
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.