9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 147 अंक चढ़कर बंद

मुंबई :सेंसेक्स 147.33 अंक चढ़ कर 26,932.88 और निफ्टी 33.60 अंक सुधर कर 8,152.90 अंक पर बंद.ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतो की वजह से आज बाजार में तेजी देखी गयी है. बाजार का दिन का हाल बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज 100 अंकों के ज्‍यादा बढ़त के साथ खुला लेकिन यह बढ़त […]

मुंबई :सेंसेक्स 147.33 अंक चढ़ कर 26,932.88 और निफ्टी 33.60 अंक सुधर कर 8,152.90 अंक पर बंद.ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतो की वजह से आज बाजार में तेजी देखी गयी है.

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज 100 अंकों के ज्‍यादा बढ़त के साथ खुला लेकिन यह बढ़त कायम नहीं रह सकी. शुरुआती कारोबार में मुनाफावसूली से सेंसेक्‍स 62 अंकों की तेजी के साथ 26,847 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 50 अंकों से ज्‍यादा बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 11 अंकों की तेजी के साथ 8,130 अंक पर पहुंच सकता है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयर हरे निशान में नजर आ रहा है. मिडकैप के शेयर 34 अंक और स्‍मॉलकैप के शेयर 75 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

सोमवार को वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के साथ सेंसेक्स 564.60 अंक उछलकर डेढ महीने के उच्च स्तर 26,785.55 अंक पर बंद हुआ. अमेरिका में रोजगार के बारे में कमजोर रिपोर्ट के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि की आशंका घटने से यह तेजी आयी. डालर के मुकाबले रुपये के 31 पैसे मजबूत होने से भी बाजार को बल मिला. यह लगातार चौथा सत्र है जब बाजार में मजबूती आयी. दुनिया की सबसे बडी अर्थव्यवस्था अमेरिका में रोजगार संबंधी रिपोर्ट उम्मीद से कमजोर रहने से निकट भविष्य में ब्याज दर में वृद्धि की संभावना कम हुई है.

इससे एशियाई बाजारों में मजबूती तथा यूरोपीय शेयर बाजारों में अच्छी शुरुआत हुई. इन सबका बाजार धारणा पर सकारात्मक असर पडा. तीस शेयरों वाला सूचकांक एक समय दिन के उच्च स्तर 26,822.42 पर पहुंच गया और अंत में 564.60 अंक या 2.15 प्रतिशत चढकर 26,785.55 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, 21 अगस्त को यह स्तर देखा गया था. रिजर्व बैंक द्वारा 29 सितंबर को नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती के बाद लगातार चार सत्रों में सेंसेक्स 1,168.71 अंक मजबूत हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,100 168.40 अंक या 2.12 प्रतिशत मजबूत होकर 8,119.30 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान यह उच्च स्तर 8,128.90 अंक तक चला गया था. दोनों सूचकांकों में 15 जनवरी के बाद किसी एक दिन में यह सबसे बडी तेजी है. सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स का शेयर सर्वाधिक 6.13 प्रतिशत मजबूत हुआ. कंपनी के बिक्री आंकडें तथा अमेरिका में जगुआर लैंड रोवर की बिक्री में तेजी की रिपोर्ट से कंपनी का शेयर चढा. इसके अलावा टाटा स्टील (5.82 प्रतिशत), आइसीआइसीआइ बैंक (4.90 प्रतिशत), हिंडाल्को (4.74 प्रतिशत), एचडीएफसी (4.73 प्रतिशत), एल एंड टी (4.12 प्रतिशत) तथा हीरो मोटो कार्प (4.0 प्रतिशत) में तेजी आयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें