टोयटा लायेगी बिना ड्राइवर से चलने वाली कार

तोक्यो: टोयोटा ने आज ऐसी कार का अनावरण किया जो सडक पर खुद ही चल सकती है. यह आटोमेटेड वाहनों की दुनिया में एक नई पेशकश है. मोडिफाइड लेक्सस जीएस कार सडकों की पहचान, लेन में चलने और अन्य वाहनों को ओवरटेक करने के लिए सेंसर का प्रयोग करेगी. कंपनी को उम्मीद है कि वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:42 PM

तोक्यो: टोयोटा ने आज ऐसी कार का अनावरण किया जो सडक पर खुद ही चल सकती है. यह आटोमेटेड वाहनों की दुनिया में एक नई पेशकश है. मोडिफाइड लेक्सस जीएस कार सडकों की पहचान, लेन में चलने और अन्य वाहनों को ओवरटेक करने के लिए सेंसर का प्रयोग करेगी. कंपनी को उम्मीद है कि वह इन्हीं खूबियों वाली अन्य कारें पांच साल के समय में पेश कर पाएगी.

उसी समय तोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा. टोयोटा के मुख्य सुरक्षा प्रौद्योगिकी अधिकारी योशिदा मोरिताका ने आज यहां कार के अनावरण के मौके पर कहा कि हमारा 2020 इसे परिचालन में लाने का लक्ष्य है. उसी साल तोक्यो ओलंपिक खेलों का स्वागत करेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version