टोयोटा ने 8,85,000 कारें वापस मंगाई

वाशिंगटन : जापानी कार कंपनी टोयोटा ने एयर कंडिशनिंग उपकरण में दिक्कत दूर करने के लिए दुनियाभर से 8,85,000 कारें वापस मंगाई हैं. इस एसी उपकरण में रिसाव की आशंका से एयर बैग प्रभावित होने का जोखिम है. टोयोटा ने कल कहा कि वह 2012 और 2013 के बीच के कैमरी, कैमरी हाइब्रिड, एवलान, एवलान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2013 11:59 AM

वाशिंगटन : जापानी कार कंपनी टोयोटा ने एयर कंडिशनिंग उपकरण में दिक्कत दूर करने के लिए दुनियाभर से 8,85,000 कारें वापस मंगाई हैं. इस एसी उपकरण में रिसाव की आशंका से एयर बैग प्रभावित होने का जोखिम है.

टोयोटा ने कल कहा कि वह 2012 और 2013 के बीच के कैमरी, कैमरी हाइब्रिड, एवलान, एवलान हाइब्रिड व वेंजा माडलों को वापस मंगा रही है. इनमें सबसे अधिक 8,03,000 वाहन अमेरिका में हैं, जबकि 15,000 पश्चिम एशिया और 1,600 यूरोप में हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version