नयी दिल्ली : रेलकर्मियों को वित्त वर्ष 2014-15 के लिए 78 दिन का वेतन उत्पादकता से संबंद्ध बोनस (पीएलबी) के रूप में दिया जा सकता है. यह पिछले तीन साल के समान ही होगा. वित्तीय संकट के बावजूद रेलकर्मियों को 78 दिन का बोनस मिलने की उम्मीद है. सूत्रों ने बताया कि रेलकर्मियों को 78 दिन के बोनस का प्रस्ताव आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रखा गया. सूत्रों ने कहा कि यदि कैबिनेट इस प्रस्ताव को मंजूरी दे देती है तो करीब 12 लाख रेलकर्मियों को इस महीने 8,897 करोड रुपये बोनस के रूप में दिये जाएंगे. सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार रेलकर्मियों के बोनस दिन के बोनस को हरी झंडी मिल गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.