शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला टूटा, सेंसेक्स 190 अंक नीचे

मुंबई :प्रमुख एशियाई बाजारों से कमजोरी के रख के बीच स्थानीय बाजार में मुनाफा वसूली के दबाव में बीएसई का सेंसेक्स आज 190 अंक टूटकर 27000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ. इस तरह से सेंसेक्स में छह दिन की तेजी पर विराम लग गया. बीते छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,419.91 अंक मजबूत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 9:33 AM

मुंबई :प्रमुख एशियाई बाजारों से कमजोरी के रख के बीच स्थानीय बाजार में मुनाफा वसूली के दबाव में बीएसई का सेंसेक्स आज 190 अंक टूटकर 27000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ. इस तरह से सेंसेक्स में छह दिन की तेजी पर विराम लग गया.

बीते छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,419.91 अंक मजबूत हुआ था. बाजार में तेजी का यह दौर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में 0.50 प्रतिशत की अप्रत्याशित कटौती के बाद शुरु हुआ था.

बीएसई का तीस शेयर आधारित सूचकांक शुरू में 27,129.11 अंक तक मजबूत हुआ लेकिन मौजूदा उच्च स्तर पर सौदों के कटान से यह 26,763.36 तक लुढक गया और अंत में 190.04 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 26,845.81 अंक पर बंद हुआ.

बिकवाली दबाव के चलते रिलायंस इंडस्टरीज के शेयर में सबसे अधिक 2.70 प्रतिशत की गिरावट आई. गेल का शेयर 2.52 प्रतिशत टूटा.आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लुपिन, टीसीएस, बजाज आटो, एलएंडटी, ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक व सिप्ला का शेयर भी गिरकर बंद हुआ.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.05 अंक टूटकर 8,129.35 अंक पर बंद हुआ.यह कारोबार के दौरान 8,196.75 और 8,105.85 अंक के दायरे में रहा

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज फिर मुनाफावसूली के कारण गिरावट के साथ खुला. गिरावट के साथ खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स संभला और मामूली बढ़त हासिल की. बढ़त के साथ सेंसेक्‍स27,039 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज भी मुनाफावसूली के कारण मामूली गिरावट झेल रहा है. निफ्टी शुरुआती कारोबार में 8,168 अंक पर पहुंचा. मिडकैप और समॉलकैप के शेयरों में भी बढ़त बरकरार है. मिडकैप के शेयर 3 जबकि स्‍मॉलकैप के शेयर 29 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

बुधवार को तेजी का सिलसिला लगातार छठे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 102.97 अंक की बढत के साथ एक बार फिर 27,000 अंक के स्तर को पार कर गया था. वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में सुधार के बीच ऊर्जा व खनन कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स में बढत दर्ज हुई. इसके अलावा रुपये में मजबूती तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से सेंसेक्स 27,035.85 अंक पर बंद हुआ. अमेरिका में तेल के 50 डालर प्रति बैरल के करीब पहुंचने के बीच खनन व ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लाभ रहा. इससे पहले यह स्तर जुलाई में देखा गया था.

सेंसेक्स की कंपनियों में हिंडाल्को में सबसे अधिक 9.64 प्रतिशत की बढत रही. वेदांता, टाटा स्टील और ओएनजीसी में 5.83 प्रतिशत तक की बढत रही. उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26,966.86 अंक पर मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद बडी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से एक समय नीचे 26,877.51 अंक तक चला गया. हालांकि, बाद में यह सुधार कर दिन के उच्चस्तर 27,082.28 अंक तक गया.

अंत में सेंसेक्स 102.97 अंक या 0.38 प्रतिशत की बढत के साथ 27,035.85 अंक पर बंद हुआ. यह सेंसेक्स का 21 अगस्त के बाद सबसे ऊंचा बंद स्तर है. पिछले पांच दिन में सेंसेक्स में 1,316.04 अंक की बढत दर्ज हुई थी. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.50 अंक या 0.30 प्रतिशत की बढत के साथ 8,177.40 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,132.90 से 8,188.90 अंक के दायरे में रहा.

Next Article

Exit mobile version