ईरान को भुगतान से मुद्रा बाजार पर असर नहीं : रिजर्व बैंक
नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर एच आर खान ने आज कहा कि ईरान को तेल बकाया मद में 70 करोड डालर का भुगतान तय तारीख को किया जाएगा और इसका मुद्रा बाजार (बांड की दरों) पर कोई असर नहीं होगा. खान ने यहां राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन सम्मेलन के अवसर पर कहा, […]
नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर एच आर खान ने आज कहा कि ईरान को तेल बकाया मद में 70 करोड डालर का भुगतान तय तारीख को किया जाएगा और इसका मुद्रा बाजार (बांड की दरों) पर कोई असर नहीं होगा. खान ने यहां राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन सम्मेलन के अवसर पर कहा, ‘हमने 70 करोड डालर पहले ही चुका दिया है. बाकी 70 करोड डालर खरीदा जा चुका है और इसका भुगतान तय तारीख को कर दिया जाएगा.’
उन्होंने कहा, ‘अब तक 140 करोड डालर को मंजूरी दी गयी है जिनमें से 70 करोड डालर का भुगतान हो चुका है जबकि 70 करोड डालर लिए जा चुके हैं, इसलिए बाजार पर कोई असर नहीं होगा. ‘खान ने हालांकि भुगतान की तारीख व अन्य ब्यौरान नहीं दिया. अमेरिका सहित अन्य पश्चिमी देशों के साथ ईरान के समझौते के तहत बाद यह अपनी तरह का दूसरा भुगतान होगा. सूत्रों के अनुसार दूसरी खेप का भुगतान 12 अक्तूबर को किया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.