अब 30 लाख रुपये तक की संपत्ति पर मकान खरीदारों को मिल सकता है ज्यादा कर्ज
मुंबई: मकान खरीदार अब 30 लाख रूपये तक की संपत्ति पर ज्यादा कर्ज प्राप्त कर सकते हैं. रिजर्व बैंक ने आज कहा कि बैंक 30 लाख या उससे कम के मकान के उपर 90 प्रतिशत तक का कर्ज दे सकते हैं. पहले यह सुविधा केवल 20 लाख तक के मकानों पर लागू थी.इससे उन लोगों […]
मुंबई: मकान खरीदार अब 30 लाख रूपये तक की संपत्ति पर ज्यादा कर्ज प्राप्त कर सकते हैं. रिजर्व बैंक ने आज कहा कि बैंक 30 लाख या उससे कम के मकान के उपर 90 प्रतिशत तक का कर्ज दे सकते हैं. पहले यह सुविधा केवल 20 लाख तक के मकानों पर लागू थी.इससे उन लोगों को फायदा होगा जो 20 से 30 लाख के दायरे में मकान तलाश रहे हैं.
सभी बडे बैंकों द्वारा आवास रिण पर ब्याज दर घटाये जाने के बाद रिजर्व बैंक का यह निर्णय आया है. केंद्रीय बैंक ने एक परिपत्र में कहा कि व्यक्तिगत आवास रिण के मामले में 30 लाख रपये तक मकान पर रिण मूल्य अनुपात :एलटीवी: अब 90 प्रतिशत तक है.30 लाख रपये से 75 लाख रपये तक के मकान के मामले में एलटीवी 80 प्रतिशत तथा 75 लाख रपये उपर के मकान पर यह 75 प्रतिशत होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.