फ्यूचर ग्रूप और बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद के बीच खुदरा बिक्री के लिए करार
नयी दिल्ली : बाबा रामदेव की स्वदेशी उत्पाद कंपनी पतंजलि के सभी प्रोडक्ट अब बीग बाजार सहित फ्यूचर ग्रुप के सभी आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा. फयूचर ग्रुप और बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद फर्म के बीच एक करार हुआ है. किशोर बियानी की फ्यूचर ग्रुप के तहत देश के सैकड़ों शहरों में कई आउटलेट्स संचालित […]
नयी दिल्ली : बाबा रामदेव की स्वदेशी उत्पाद कंपनी पतंजलि के सभी प्रोडक्ट अब बीग बाजार सहित फ्यूचर ग्रुप के सभी आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा. फयूचर ग्रुप और बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद फर्म के बीच एक करार हुआ है. किशोर बियानी की फ्यूचर ग्रुप के तहत देश के सैकड़ों शहरों में कई आउटलेट्स संचालित किये जाते हैं, जबकि बाबा रामदेव की कंपनी की भी अपनी आउटलेट्स कई शहरों में मौजूद हैं. बिग बाजार सहित सभी फ्यूचर ग्रुप आउटलेट्स केबीज और ईजीडेमें पतंजलि के उत्पादों की बिक्री तो की ही जायेगी.पतंजलि के अपने आउटलेट्स से भी उत्पादों की बिक्री जारी रहेगी.
इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि हमें एक स्वदेशी चेन की तलाश थी. उन्होंने कहा कि हमें लगा कि किशोर गियानी इस समय हिंदुस्तान में रिटेल के शहंशाह हैं. उनके साथ समझौते से हम स्वदेशी उत्पादों को जन-जन तक पहुंचाने के अपने अभियान में कामयाब होंगे. उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़े आउटलेट्स में विदेशी उत्पाद बेचे जा रहे हैं. अब स्वदेशी उत्पाद इन जगहों पर बिकेंगे और भारत समृद्ध बनेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.