14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एप्प के जरिये बिना लाइन लगाये बुक करें प्‍लेटफॉर्म और अनारक्षित रेलवे टिकट

नयी दिल्ली : रेलवे ने लोगों की सुविधा और आरक्षण केंद्रों पर भीड कम करने के लिए आज कागजरहित अनारक्षित टिकटों और प्लेटफॉर्म टिकटों की शुरुआत की. मुंबई उपनगरीय खंडों को ध्यान में रखकर इस सेवा की शुरुआत की गयी जहां 75 लाख यात्री विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए स्थानीय ट्रेनों से यात्रा करते […]

नयी दिल्ली : रेलवे ने लोगों की सुविधा और आरक्षण केंद्रों पर भीड कम करने के लिए आज कागजरहित अनारक्षित टिकटों और प्लेटफॉर्म टिकटों की शुरुआत की. मुंबई उपनगरीय खंडों को ध्यान में रखकर इस सेवा की शुरुआत की गयी जहां 75 लाख यात्री विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए स्थानीय ट्रेनों से यात्रा करते हैं. सूचना प्रौद्योगिकी आधारित यात्री सेवाओं की शुरुआत करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ मिशन से जुडा है और उदेश्य यात्रियों का समय बचाना है.

कागजरहित प्लेटफॉर्म टिकट कार्यक्रम मुंबई उपनगरी खंडों के साथ-साथ नई दिल्ली तथा हजरत निजामुदीन स्टेशनों पर लागू होगा. प्रभु ने इसके साथ ही पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे के नई दिल्ली तथा पलवल खंड पर कागजरहित सत्र टिकट की शुरुआत भी की. इस मौके पर मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे के कई उपनगरीय स्टेशनों पर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनों की शुरुआत भी की गयी.

इनमें से अधिकतर चीजों की घोषणा रेल मंत्री ने अपने बजट भाषण में इस साल की थी. इसके साथ आईओएस प्लेटफॉर्म पर एक रेल पूछताछ मोबाइल एप्प की शुरुआत भी की गयी जिससे 90 फीसदी से अधिक मोबाइल उपयोगकर्ता एप्प की मदद से ट्रेन की वास्तविक स्थिति जान पायेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें