चीन में हर दिन शुरू हो रहे हैं 10,000 स्टार्टअप
बीजिंग: चीन में हर दिन 10,000 नई कंपनियां :स्टार्टअप: शुरु हो रही हैं. चीन सरकार द्वारा देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट को थामने के लिए उठाई गई नई सुधारात्मक पहलों के तहत ये स्टार्टअप शुरु हो रहे हैं. उद्योग व सूचना प्रौद्योगिकी उपमंत्री चिन गुओबिन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उद्यमिता को सरकारी […]
बीजिंग: चीन में हर दिन 10,000 नई कंपनियां :स्टार्टअप: शुरु हो रही हैं. चीन सरकार द्वारा देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट को थामने के लिए उठाई गई नई सुधारात्मक पहलों के तहत ये स्टार्टअप शुरु हो रहे हैं.
उद्योग व सूचना प्रौद्योगिकी उपमंत्री चिन गुओबिन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उद्यमिता को सरकारी समर्थन के बीच चीन में हर दिन 10,000 से अधिक फर्म स्थापित हो रही हैं. अब तक लगभग 60 लाख नये स्टार्टअप स्थापित हो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि इनमें से ज्यादातर छोटे उद्यम हैं. पिछले साल मार्च से लेकर इस साल अगस्त के आखिर तक के आंकडों के अनुसार इस अवधि में लगभग 60 लाख फर्में पंजीबद्ध हुई हैं. हालांकि मंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि आर्थिक नरमी के बीच छोटी फर्मों के समक्ष बडी चुनौतियां हैं
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.