नवीट पटनायक की सिफारिश की जांच करे सीबीआई

भुवनेश्वर: केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता श्रीकांत जेना ने आदित्य बिड़ला समूह को बाक्साइट खदान का आवंटन किए जाने की सिफारिश के मामले में ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सीबीआई से जांच कराये जाने की आज मांग की. पटनायक पहले ही आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को को कोयला खदान आवंटित किये जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2013 7:39 PM

भुवनेश्वर: केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता श्रीकांत जेना ने आदित्य बिड़ला समूह को बाक्साइट खदान का आवंटन किए जाने की सिफारिश के मामले में ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सीबीआई से जांच कराये जाने की आज मांग की. पटनायक पहले ही आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को को कोयला खदान आवंटित किये जाने की केंद्र से सिफारिश करने के मामले में विवाद में घिरे हैं.

जेना ने यहां कहा, ‘‘पटनायक ने 2005 में राज्य में तालीबारा-2 कोयला खदान हिंडाल्को को दिये जाने को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था और यह पहले ही जांच के घेरे में है. उन्होंने अब कंपनी के पक्ष में बाक्साइट खदान की सिफारिश की है, इसकी भी जांच जांच एजेंसी द्वारा की जानी चाहिए.’’ केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री ने कहा कि कोयला तथा बाक्साइट खदान मामले में मुख्यमंत्री की भूमिका का पता लगाने के लिये जांच की जानी चाहिए. उन्होंने इन सिफारिशों को जायज ठहराने की पटनायक और उड़ीसा के अन्य मत्रियों की हंसी उड़ाई. पटनायक की आलोचना को लेकर सत्तारुढ़ बीजद की तरफ से माफी मांगे जाने की मांग पर जेना ने कहा कि सीबीआई को पूरे मामले की जांच करने दीजिए और अगर मुख्यमंत्री उसमें पाक साफ पाये जाते हैं, वह माफी मांग लेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version