22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त महीने में महंगाई दर में 4.41 प्रतिशत की वृद्धि

नयी दिल्ली : खाद्य वस्तुएं महंगी होने की वजह से सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति बढकर 4.41 प्रतिशत पर पहुंच गयी. आज जारी सरकारी आंकडों के मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में 3.74 प्रतिशत थी. सरकार ने अगस्त के लिए खुदरा मुद्रास्फीति का अनुमान पूर्व के 3.66 प्रतिशत से बढाकर 3.74 प्रतिशत कर […]

नयी दिल्ली : खाद्य वस्तुएं महंगी होने की वजह से सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति बढकर 4.41 प्रतिशत पर पहुंच गयी. आज जारी सरकारी आंकडों के मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में 3.74 प्रतिशत थी. सरकार ने अगस्त के लिए खुदरा मुद्रास्फीति का अनुमान पूर्व के 3.66 प्रतिशत से बढाकर 3.74 प्रतिशत कर दिया है.हालांकि, समीक्षाधीन माह के लिए खुदरा मुद्रास्फीति पिछले साल अगस्त की तुलना में कम है. पिछले साल अगस्त में यह 5.63 प्रतिशत थी.

आलोच्य माह के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति बढकर 3.88 प्रतिशत पर पहुंच गई जो अगस्त में 2.20 प्रतिशत थी. दालों एवं उत्पाद वर्ग में खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में बढकर 29.76 प्रतिशत पहुंच गई.यद्यपि खाद्य एवं पेय वर्ग में मुद्रास्फीति एक माह पूर्व की तुलना में लगभग दोगुनी होकर 4.29 प्रतिशत पर पहुंच गई, मोटे अनाजों व उत्पादों की मुद्रास्फीति भी 1.38 प्रतिशत रही.
हालांकि, प्रोटीन समृद्ध वस्तुओं जैसे मीट और मछली आदि की मुद्रास्फीति घटकर 5.59 प्रतिशत रही. इसी तरह, दूध और दुग्ध उत्पादों की मुद्रास्फीति भी सितंबर में घटकर 5.05 प्रतिशत रही.
आलोच्य माह के दौरान अंडा की मुद्रास्फीति 1.19 प्रतिशत रही. हालांकि, मोटे अनाज व उत्पादों की मुद्रास्फीति 1.38 प्रतिशत रही.सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक, चीनी और मिठाई वर्ग में मुद्रास्फीति शून्य से नीचे 12.91 प्रतिशत रही. वहीं मसाला वर्ग में मुद्रास्फीति 9.27 प्रतिशत रही.इस दौरान, ग्रामीण क्षेत्र के लिए खुदरा मुद्रास्फीति बढकर 5.05 प्रतिशत, जबकि शहरी इलाकों के लिए यह 3.61 प्रतिशत रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें