मुंबई में दिसंबर से वोडाफोन शुरू करेगी 4जी सेवा

नयी दिल्ली : वोडाफोन इंडिया ने आज कहा कि उसने मुंबई में अपने नेटवर्क के उन्नयन के लिए 500 करोड रुपये का निवेश किया है और वहां 4जी सेवाएं इस साल दिसंबर तक शुरू करेगी. वोडाफोन ने एक बयान में यह जानकारी दी है. इसके अनुसार कंपनी ने अपने मौजूदा नेटवर्क के आधुनिकीकरण व उन्नयन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 9:14 AM

नयी दिल्ली : वोडाफोन इंडिया ने आज कहा कि उसने मुंबई में अपने नेटवर्क के उन्नयन के लिए 500 करोड रुपये का निवेश किया है और वहां 4जी सेवाएं इस साल दिसंबर तक शुरू करेगी. वोडाफोन ने एक बयान में यह जानकारी दी है. इसके अनुसार कंपनी ने अपने मौजूदा नेटवर्क के आधुनिकीकरण व उन्नयन में 500 करोड रुपये लगाये हैं और बीते छह महीने में 1000 साइटें शुरू की हैं.

वोडाफोन इंडिया के कारोबार प्रमुख (मुंबई) इशमीत सिंह ने कहा, ‘हम मुंबई में अपने ग्राहकों के लिए 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में नयी 4जी सेवाएं शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं.’ मुंबई कंपनी के लिए भारत के प्रमुख बाजारों में से एक है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version