आईटी शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 58 अंक टूटा

मुंबई :मजबूत वृहद आर्थिक आंकडे के बावजूद आईटी शेयरों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 58 अंक नीचे बंद हुआ. चीन के आयात में गिरावट के आंकडे आने के बाद एशिया की सबसे बडी अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढने से वैश्विक बाजारों में नरमी का रख बन गया. इन्फोसिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 9:51 AM

मुंबई :मजबूत वृहद आर्थिक आंकडे के बावजूद आईटी शेयरों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 58 अंक नीचे बंद हुआ.

चीन के आयात में गिरावट के आंकडे आने के बाद एशिया की सबसे बडी अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढने से वैश्विक बाजारों में नरमी का रख बन गया. इन्फोसिस द्वारा कल डॉलर में आय का अनुमान घटाए जाने का असर आईटी शेयरों पर पडा.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 26,918.52 अंक और 26,719.10 अंक के दायरे में घूमने के बाद 57.58 अंक नीचे 26,846.53 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 11.90 अंक नीचे 8,131.70 अंक पर बंद हुआ.

अगस्त में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर तीन साल के उच्च स्तर 6.4 प्रतिशत पर पहुंचने से बाजार में शुरआती रझान सकारात्मक रहा. हालांकि, खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में बढकर 4.41 प्रतिशत पर पहुंचने का बाजार की धारणा पर नकारात्मक असर पडा.

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 15 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में मुनाफावसूली से 82 अंक गिर गया. इस गिरावट के साथ सेंसेक्‍स 26,822 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 15 अंकों की गिरावट के साथ 8,129 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्‍मॉलकैप में भी गिरावट देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयरों में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं स्‍मॉलकैप के शेयर 28 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोमवार को इंफोसिस के वित्तीय नतीजे का बाजार पर असर देखने को मिला. सेंसेक्‍स 175 अंक की गिरावट के साथ 26,904.11 अंक पर बंद हुआ.

आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पडा. देश की दूसरी सबसे बडी साफ्टवेयर निर्यातक कंपनी इंफोसिस का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 9.8 प्रतिशत बढकर 3,398 करोड रहा. लेकिन 2015-16 के लिये डालर आय अनुमान में कमी किये जाने से कंपनी के शेयर में शुरुआती बढत कायम नहीं रह सकी और यह 3.88 प्रतिशत नीचे आ गया. इससे आईटी सूचकांक 2.02 प्रतिशत नीचे आया. इसके अलावा वृहत आर्थिक आंकडों (आईआईपी तथा मुद्रास्फीति) के आने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया.

अगस्त का औद्योगिक उत्पादन तथा सितंबर का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति का सितंबर का आंकडा आज जारी किया जाएगा. डालर के मुकाबले रपया के 64.75 पर जाने से भी बाजार धारणा पर असर पडा. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 225 अंक मजबूती के साथ खुला लेकिन बाद इंफोसिस के वित्तीय परिणाम आने के साथ इसमें गिरावट आयी और अंत में 175.40 अंक या 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,904.11 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 46.10 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,143.60 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान यह 8,244.50 से 8,128.20 अंक के दायरे में रहा. जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘घरेलू बाजार पर इंफोसिस से दूसरी तिमाही के मिले-जुले नतीजे की शुरुआत, बिहार चुनाव तथा कालाधन मुद्दे का बाजार पर असर पडा. इसके अलावा, बाजार को आज खुदरा मुद्रास्फीति तथा औद्योगिक वृद्धि के आंकडों का इंतजार है.’ सेंसेक्स में शामिल जिन प्रमुख शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, वे ल्युपिन, सिप्ला, सन फार्मा, टीसीएएस, डा. रेड्डीज, विप्रो, एचडीएफसी, मारति सुजुकी, हीरो मोटो कार्प, आईटीसी, बजाज आटो, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक तथा कोल इंडिया हैं.

इसके अलावा बैंक आफ बडौदा का शेयर 3.02 प्रतिशत नीचे आया. सीबीआई द्वारा बैंक आफ बडौदा के जरिये विदेशी विनिमय नियमों का उल्लंघन कर 6,000 करोड रुपये हांगकांग भेजे जाने के मामले में नयी दिल्ली में बैंक की तीन शाखाओं की ली गयी तलाशी के बाद बैंक का शेयर नीचे आय. वहीं दूसरी तरफ धातु शेयरों में दूसरे दिन तेजी रही. ग्लेनकोर की जस्ता उत्पादन में एक तिहाई कटौती की घोषणा के बाद यह तेजी रही. वेदांता 7.0 प्रतिशत जबकि हिंडाल्को इंडस्टरीज 5.98 प्रतिशत मजबूत हुआ. कुल मिलाकर सेंसेक्स के तीस शेयरों में 16 नुकसान में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version