आर्थिक वृद्धि दर का लक्ष्य घटाकर 6.5% कर सकता है चीन
बीजिंग : नरमी के दौर से गुजर रहा चीन अपनी 13वीं पंचवर्षीय योजना (2016-20) में वार्षिक आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य मौजूदा सात प्रतिशत से घटाकर 6.5 प्रतिशत कर सकता है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ से जुडे अखबार ‘इकोनामिक इन्फार्मेशन’ में विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया है कि चीन अगले पांच वर्ष के लिए अपने […]
बीजिंग : नरमी के दौर से गुजर रहा चीन अपनी 13वीं पंचवर्षीय योजना (2016-20) में वार्षिक आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य मौजूदा सात प्रतिशत से घटाकर 6.5 प्रतिशत कर सकता है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ से जुडे अखबार ‘इकोनामिक इन्फार्मेशन’ में विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया है कि चीन अगले पांच वर्ष के लिए अपने सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर का लक्ष्य घटाकर 6.5 प्रतिशत कर सकता है जो इस साल के लिए तय लक्ष्य सात प्रतिशत वृद्धि के लक्ष्य से भी कम है.
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने अनुमान जताया था कि चीन की वृद्धि इस साल घटकर 6.8 प्रतिशत और 2016 में 6.3 प्रतिशत रह जाएगी जो 2014 में 7.3 प्रतिशत थी. राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अध्यक्षता वाली चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की शीर्ष निर्णायक संस्था सीपीसी की महापरिषद की बैठक के बाद 6.5 प्रतिशत के नये लक्ष्य की घोषणा की जा सकती है. 13वीं पंचवर्षीय योजना तय करने के लिए महापरिषद की बैठक 26-29 अक्तूबर को होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.