IBPS आरआरबी 2015 का रिजल्ट घोषित
नयी दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ( आईबीपीएस) ने रिजनल रूरल बैंक का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यह परीक्षा सिंतबर के महीने में आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा के माध्यम से ऑफिसर्स/ऑफिस असिस्टेंट पदों पर भर्तियां होनी है. लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे. इसमें जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटिव एप्टीट्यूट, अंग्रेजी, […]
नयी दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ( आईबीपीएस) ने रिजनल रूरल बैंक का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यह परीक्षा सिंतबर के महीने में आयोजित की गयी थी.
इस परीक्षा के माध्यम से ऑफिसर्स/ऑफिस असिस्टेंट पदों पर भर्तियां होनी है. लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे. इसमें जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटिव एप्टीट्यूट, अंग्रेजी, लॉजिकल रीजनिंग और कंप्यूटर से संबंधित सवाल पूछे गए थे.
उम्मीदवारों को रिजल्ट जानने के लिए IBPS की वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद वहां उन्हें RRB लिखित परीक्षा रिजल्ट लिंक को क्लिक करना होगा. अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड डालकर रिजल्ट देख सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.