दो साल में पहला छोटा विमान पेश करेगी महिंद्रा
नरसापुरा : महिंद्रा समूह की विमान व कलपुर्जा इकाई महिंद्रा एयरोस्पेस अगले दो साल में भारत में सबसे पहले 8 सीटों वाले विमान तैयार करना शुरु कर देगी.यहां नई एयरोस्ट्रक्चर विनिर्माण इकाई का उद्घाटन करने के दौरान महिंद्रा सिस्टेक के अध्यक्ष हेमंत लूथरा ने कहा, ‘‘आप दो साल में हमसे एक आठ सीटों वाले विमान […]
नरसापुरा : महिंद्रा समूह की विमान व कलपुर्जा इकाई महिंद्रा एयरोस्पेस अगले दो साल में भारत में सबसे पहले 8 सीटों वाले विमान तैयार करना शुरु कर देगी.यहां नई एयरोस्ट्रक्चर विनिर्माण इकाई का उद्घाटन करने के दौरान महिंद्रा सिस्टेक के अध्यक्ष हेमंत लूथरा ने कहा, ‘‘आप दो साल में हमसे एक आठ सीटों वाले विमान के विनिर्माण की उम्मीद कर सकते हैं.’’ कंपनी इस समय आठ सीटों वाले जीए8 यूटिलिटी विमान का विनिर्माण अपनी आस्ट्रेलिया स्थित कंपनियों. एयरोस्टाफ व ग्रिप्सएयरो में करती है जिनका उसने 2010 में अधिग्रहण किया था.
उन्होंने कहा कि कंपनी ने अभी तक आस्ट्रेलिया से करीब 250 विमानों का निर्यात किया है जिनका उपयोग अमेरिका, कनाडा, यूरोप व अन्य देशों में पर्यटन, लोकोपकारी मदद, साहसिक खेलों व अन्य गतिविधियों में किया जाता है.महिंद्रा 10 सीटों वाले जीए10 विमान का भी उत्पादन कर रही है जो प्रमाणन की प्रक्रिया में है और 2014 तक इसके वाणिज्यिक परिचालन के लिए उपलब्ध होने की संभावना है. कंपनी 18 सीटों वाले जीए18 के विकास पर भी काम कर रही है. कारखाने का उद्घाटन करते हुए महिंद्रा समूह के सीएमडी आनंद महिंद्रा ने कहा कि उनका लक्ष्य भारत को विमानन क्षेत्र में एक वैश्विक ग्राहक से एक वैश्विक उत्पादक में तब्दील करना है और यह विनिर्माण इकाई वैश्विक विमानन उद्योग में भारत को प्रवेश दिलाने की दिशा में एक प्रयास है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.