सोना,चांदी में उछाल जारी

नयी दिल्ली : मजबूत वैश्विक रुख के बीच त्यौहारी और मौजूदा शादी. विवाह सीजन के मद्देनजर स्टाकिस्टों की सतत लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में 240 रु. की तेजी के साथ 31,890 रु. प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे. वही औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग के चलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2013 4:43 PM

नयी दिल्ली : मजबूत वैश्विक रुख के बीच त्यौहारी और मौजूदा शादी. विवाह सीजन के मद्देनजर स्टाकिस्टों की सतत लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में 240 रु. की तेजी के साथ 31,890 रु. प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे. वही औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग के चलते चांदी के भाव 850 रु. की तेजी के साथ 49350 रु. प्रति किलो हो गये.

बाजार सूत्रों के अनुसार शादी-विवाह और त्यौहारी मांग को पूरा करने के लिए स्टाकिस्टों की सतत लिवाली के चलते सोने की कीमतों में उछाल आया. वैश्विक बाजार में सोने के भाव चढ़कर दो सप्ताह के उच्चस्तर को छू गये. इसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा.सिंगापुर में सोने के भाव 0.4 प्रतिशत की तेजीके साथ 1322.05 डालर और चांदी के भाव 1. 6 प्रतिशत चढकर 22.28 डालर प्रति औंस हो गये. कारोबारियों के अनुसार कमजोर शेयर बाजार से धन निकाल कर निवेशक सर्राफा बाजार में लगा रहे है. सोने में तेजी का एक अन्य कारण यह भी है. घरेलू बाजार में सोना 99. 9 और 99.5 शुद्ध के भाव 240 रु. की तेजी के साथ साक्रमश: 31,890 रु. और 31,690 रु. प्रति दस ग्राम बंद हुए. गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 25,200 रु. प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे.

चांदी तैयार के भाव 850 रु. की तेजी के साथ 49,350 रु. और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 900 रु. चढ़कर 49,100 रु. किलो बंद हुए. चांदी सिक्का के भाव 1000 रु. की तेजी के साथ 87,000-88,000 रु. प्रति सैकड़ा बंद हुये.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version