19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TCS का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 6,085 करोड़ रुपये पहुंचा

नयी दिल्ली :.देश की सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध लाभ 30 सितंबर, 2015 को समाप्त हुई तिमाही में 16 प्रतिशत बढकर 6,084.66 करोड रूपये पहुंच गया.मुंबई स्थित फर्म ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5,244.28 करोड रूपये का मुनाफा कमाया था. आलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन […]

नयी दिल्ली :.देश की सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध लाभ 30 सितंबर, 2015 को समाप्त हुई तिमाही में 16 प्रतिशत बढकर 6,084.66 करोड रूपये पहुंच गया.मुंबई स्थित फर्म ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5,244.28 करोड रूपये का मुनाफा कमाया था. आलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन से कुल आय 14.06 प्रतिशत बढ़कर 27,165.48 करोड रूपये पहुंच गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 23,816.48 करोड रूपये थी. ये आंकडे भारती जीएएपी में हैं.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि हालांकि आईएफआरएस के मुताबिक दूसरी तिमाही के लिए शुद्ध लाभ 6,055.20 करोड रूपये रहा, जबकि आय 27,165.50 करोड रूपये रही.

टीसीएस के सीईओ व प्रबंध निदेशक एन. चन्द्रशेखरन ने कहा, ‘‘ हमने दूसरी तिमाही में स्थिर मुद्रा के संदर्भ में तेज वृद्धि हासिल की जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन, हमारे चौतरफा निष्पादन के चलते बीएफएस, खुदरा एवं जीवन विज्ञान खंडों में कारोबार में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई.’ उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, उत्तरी अमेरिका और यूरोप जैसे प्रमुख बाजार तेजी से बढे और लातिनी अमेरिका, भारत व एमईए जैसे उभरते बाजारों में भी अच्छी वृद्धि रही.

कंपनी ने प्रति शेयर 5.50 रूपये लाभांश की भी घोषणा की आलोच्य तिमाही के दौरान टीसीएस का परिचालन मार्जिन 27.1 प्रतिशत रहा.इस दौरान, कंपनी ने विशुद्ध रुप से 10,685 कर्मचारियों की भर्ती की जिससे उसके कर्मचारियों की कुल संख्या बढकर 3,35,620 पहुंच गई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें