वैश्विक स्टार्टअप के मामले में भारत तीसरे स्थान पर: नासकॉम

बेंगलुरू: आईटी उद्योगों के संगठन नासकॉम ने आज कहा कि वैश्विक स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत को तीसरे स्थान पर रखा गया है जहां 4200 से अधिक नई कंपनियां (स्टार्टअप) हैं.नासकॉम ने जिनोव के साथ मिलकर स्टार्टअप के बारे में अपनी रपट का दूसरा संस्करण आज यहां नासकॉम उत्पाद सम्मेलन 2015 के दौरान अलग से जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 9:36 PM

बेंगलुरू: आईटी उद्योगों के संगठन नासकॉम ने आज कहा कि वैश्विक स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत को तीसरे स्थान पर रखा गया है जहां 4200 से अधिक नई कंपनियां (स्टार्टअप) हैं.नासकॉम ने जिनोव के साथ मिलकर स्टार्टअप के बारे में अपनी रपट का दूसरा संस्करण आज यहां नासकॉम उत्पाद सम्मेलन 2015 के दौरान अलग से जारी किया.

नासकॉम के अध्यक्ष आर चंद्रशेखर ने संवाददाताओं को बताया कि इस लिहाज से भारत को अमेरिका व ब्रिटेन के बाद तीसरा स्थान दिया गया है.रिपोर्ट जारी करते हुये उन्होंने कहा, ‘‘हर रोज तीन से चार स्टार्टअप पैदा हो रहे हैं. वर्ष 2015 में इसमें करीब पांच अरब डालर का वित्तपोषण हुआ है. यूनिकार्न्स के उभरने से, जो कि एक अरब डालर मूल्यांकन वाली निजी क्षेत्र की कंपनी है, के आने से काफी विश्वास बढा है. चंद्रशेखर ने इस बात पर गौर करते हुये कि अमेरिका और ब्रिटेन के बाद भारत तीसरे स्थान है. ‘‘हमने हाल ही में इस्रायल को पीछे छोडा है और यदि सब कुछ ठीकठाक रहा तो अगले साल हम इस मामले में दूसरे स्थान पर होंगे.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version