काम करने के लिहाज से Google दुनिया की सबसे बेहतरीन कंपनी

नयी दिल्ली : काम करने के लिहाज से गूगल दुनिया की सबसे बेहतर कंपनी बनी है. उसने यह उपलब्धि लगातार तीसरे साल हासिल की है. इस सूची में साफ्टवेयर डेवलपर एसएएस इंस्टिट्यूट दूसरे और विनिर्माण कंपनी डब्ल्यू एल गोर तीसरे स्थान पर रही हैं. वार्षिक ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बहुराष्ट्रीय कार्यस्थल’ की सूची में 25 कंपनियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 7:42 AM

नयी दिल्ली : काम करने के लिहाज से गूगल दुनिया की सबसे बेहतर कंपनी बनी है. उसने यह उपलब्धि लगातार तीसरे साल हासिल की है. इस सूची में साफ्टवेयर डेवलपर एसएएस इंस्टिट्यूट दूसरे और विनिर्माण कंपनी डब्ल्यू एल गोर तीसरे स्थान पर रही हैं. वार्षिक ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बहुराष्ट्रीय कार्यस्थल’ की सूची में 25 कंपनियों को रैंकिंग दी गयी है. इस सूची में चौथे स्थान पर डेटा स्टोरेज स्पेशियलिस्ट नेटएप तथा मोबाइल कम्युनिकेशन प्रदाता टेलीफोनिका पांचवें स्थान पर हैं.

शोध एवं सलाहकार कंपनी ‘ग्रेट प्लेस टु वर्क इंस्टिट्यूट’ द्वारा तैयार सूची में ईएमसी कारपोरेशन को छठे तथा साफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज माइक्रोसाफ्ट को सातवें स्थान पर रखा गया है. हालांकि, इस सूची में कोई भारतीय कंपनी शामिल नहीं है. इस सूची में बीबीवीए आठवें, मोनसान्टो नौवें और अमेरिकन एक्सप्रेस दसवें स्थान पर हैं. सूची में मैरियट 11वें, बेलकार्प 12वें, स्काशिया बैंक 13वें, आटोडेस्क 14वें, सिस्को 15वें, एटेंटो 16वें, डियाजियो 17वें, एकॉर 18वें, हयात 19वें और मार्स 20वें स्थान पर हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version