कल से बढ़ सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
नयी दिल्ली : 15 अक्टूबर को पेट्रोलियम कंपनियों की समीक्षा बैठक है. क्रूड आयल की बढ़ी कीमतों में देखते हुए कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर सकते हैं. भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव में एक बार फिर से बढ़कर 50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है और […]
नयी दिल्ली : 15 अक्टूबर को पेट्रोलियम कंपनियों की समीक्षा बैठक है. क्रूड आयल की बढ़ी कीमतों में देखते हुए कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर सकते हैं. भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव में एक बार फिर से बढ़कर 50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है और विदेशी बाजार में कच्चे तेल के बढ़े हुए दाम को ग्राहकों पर डालने के लिए तेल कंपनियां गुरूवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं. बढ़ी हुई कीमतें गुरुवार मध्य रात्रि से लागू हो सकती हैं.
सरकार के नियंत्रण से मुक्त होने के बाद तेल कंपनियां पर 15 दिनों पर समीक्षा करती हैं और वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर कीमतों को तय करती हैं. 30 सितंबर को जब तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव का जायजा लिया था उस समय भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव 44.80 डॉलर प्रति बैरल था.
उस समय तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में तो कोई इजाफा नहीं किया था, लेकिन डीजल की कीमतों में 50 पैसे की बढ़ोतरी की थी. लेकिन अब भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव बढ़कर 50.10 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है. इन हालात में तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी कर सकती हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.