13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान में ऑयल इंडिया के कुएं से गैस रिसाव जारी

नयी दिल्ली : ऑयल इंडिया के जैसलमेर, राजस्थान स्थित एक कुएं से गैस रिसाव का पता चला है लेकिन इस पर काबू पाने के सारे प्रयास अभी तक विफल रहे हैं. बीएसएफ के जवान आसपास के इलाके के लोगों को सतर्क करने में जुटे हुए हैं. आयल इंडिया के कुएं से इस अति ज्वलनशील गैस […]

नयी दिल्ली : ऑयल इंडिया के जैसलमेर, राजस्थान स्थित एक कुएं से गैस रिसाव का पता चला है लेकिन इस पर काबू पाने के सारे प्रयास अभी तक विफल रहे हैं. बीएसएफ के जवान आसपास के इलाके के लोगों को सतर्क करने में जुटे हुए हैं. आयल इंडिया के कुएं से इस अति ज्वलनशील गैस का रिसाव सप्ताह भर पहले शुरू हुआ था. रिसाव को रोकने के अब तक के प्रयास सफल नहीं रहे हैं. कंपनी अधिकारियों का कहना है कि विशेषज्ञों को घटना स्थल पर भेजा गया है. कंपनी जैसलमेर में अपने क्षेत्र से लगभग 70 लाख घनमीटर गैस का प्रतिदिन उत्पादन करती है.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार सोमवार को गैस रिसाव को बंद करने की कोशिश की गई तो उसमें और विस्फोट हो गया. यह जगह रिहाइशी इलाके से दूर भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर है. इस घटना पर बीएसएफ को अलर्ट कर दिया गया है. तकनीकि विशेषज्ञ रिसाव पर काबू पाने का पूरा प्रयास कर रहे है. फिलहाल यह बता पाना मुश्किल है कि कब तक गैस पर काबू पाया जा सकेगा. कंपनी सूत्रों का कहना है कि इस कुएं से रिसाव कई दिन से हो रहा है. बताया जा रहा है कि कुएं के अंदर की केसिंग व सीमेंट के बीच कहीं पर लीकेज होने के कारण गैस का रिसाव शुरू हुआ. बाद में यह धीरे-धीरे बढ़ता गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें