अरुण जेटली दुबई में अरब-भारत आर्थिक मंच का उद्घाटन करेंगे
दुबई: वित्त मंत्री अरुण जेटली अगले महीने यहां पहले अरब भारत आर्थिक मंच सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह भारत में निवेश अवसरों के बारे में बतायेंगे और देश में निवेशकों के समक्ष आ रही चुनौतियों से निपटने के समाधान पर चर्चा करेंगे. जेटली 16-17 नवंबर को होने वाले इस सम्मेलन के दौरान विशिष्ट […]
दुबई: वित्त मंत्री अरुण जेटली अगले महीने यहां पहले अरब भारत आर्थिक मंच सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह भारत में निवेश अवसरों के बारे में बतायेंगे और देश में निवेशकों के समक्ष आ रही चुनौतियों से निपटने के समाधान पर चर्चा करेंगे.
जेटली 16-17 नवंबर को होने वाले इस सम्मेलन के दौरान विशिष्ट व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों और पूरे अरब क्षेत्र से आए उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे.
अरब भारत आर्थिक मंच (एआईईएफ) व्यापक आर्थिक अवसरों पर चर्चा करेंगे जिसका अरब देश और भारत लाभ उठा सकते हैं. सउदी अरेबिया बेसिक इंडस्टरीज कार्पोरेशन, डीपी वर्ल्ड और जुमेरिया ग्रुप जैसी इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों की गतिविधियों से इस बारे में बेहतर अनुमान लगाया जा सकता है. जेटली इस दौरान भारत में मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया की पहलों के साथ- साथ उर्जा (पारंपरिक एवं नवीकरणीय), बुनियादी ढांचा, वित्तीय सेवा एवं पर्यटन आदि के संबंध में कारोबार और निवेश अवसरों के बारे में जानकारी देंगे.
सम्मेलन में अरब निवेशकों का ध्यान आकर्षित करने के लिये नीतिगत रुपरेखा और दिशानिर्देशों की आवश्यकताओं के बारे में भी गौर किया जायेगा. सम्मेलन पश्चिम एशिया के बाजारों में संभावनायें तलाश रहे भारतीय व्यावसायियों के लिये भी मजबूत मंच उपलब्ध करायेगा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.