डीजल 95 पैसे महंगा, पेट्रोल में कोई बदलाव नहीं
नयी दिल्ली : डीजल के दाम गुरुवार मध्यरात्रि से 95 पैसे प्रति लीटर बढा दिये गये हैं लेकिन पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश की सबसे बडी खुदरा विक्रेता कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने कहा है कि आज मध्य रात्रि से डीजल का दाम दिल्ली में 44.95 रुपये से बढकर […]
नयी दिल्ली : डीजल के दाम गुरुवार मध्यरात्रि से 95 पैसे प्रति लीटर बढा दिये गये हैं लेकिन पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश की सबसे बडी खुदरा विक्रेता कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने कहा है कि आज मध्य रात्रि से डीजल का दाम दिल्ली में 44.95 रुपये से बढकर 45.90 रुपये लीटर हो जायेगा. डीजल के दाम में इस महीने में यह दूसरी वृद्धि है. इससे पहले एक अक्तूबर को डीजल का दाम 50 पैसे लीटर बढाया गया था.
पेट्रोल के दाम में आखिरी बार एक सितंबर को बदलाव किया गया था. तब पेट्रोल का दाम दो रुपये लीटर कम किये गये. दिल्ली में पेट्रोल का दाम इस समय 61.20 रुपये लीटर है. सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कार्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन हर महीने की पहली और 15 तारीख को पेट्रोल और डीजल के दाम की समीक्षा करतीं हैं. यह समीक्षा पेट्रोलियम पदार्थों की पिछले पखवाडे की औसत आयात लागत और डालर-रुपया विनिमय दर के आधार पर की जाती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.