14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका के पास तीन नवंबर तक के लिए ही बची है नकदी

वाशिंगटन : अमेरिकी संसद ने यदि ऋण सीमा बढाने की मंजूरी नहीं दी तो देश की आपात नकदी प्रबंधन की सुविधा तीन नवंबर को खत्म हो जाएगी और इसके बाद नकदी जल्दी ही खत्म हो जाएगी. यह चेतावनी वित्त मंत्री जैकब ल्यू ने अमेरिकी नीतिनिर्माताओं को दी. संघीय ऋण सीमा अब तक 18,100 अरब डालर […]

वाशिंगटन : अमेरिकी संसद ने यदि ऋण सीमा बढाने की मंजूरी नहीं दी तो देश की आपात नकदी प्रबंधन की सुविधा तीन नवंबर को खत्म हो जाएगी और इसके बाद नकदी जल्दी ही खत्म हो जाएगी. यह चेतावनी वित्त मंत्री जैकब ल्यू ने अमेरिकी नीतिनिर्माताओं को दी. संघीय ऋण सीमा अब तक 18,100 अरब डालर है और ओबामा प्रशासन चाहता है कि रिपब्लिकन पार्टी के नियंत्रण वाली कांग्रेस ऋण सीमा बढाये ताकि उसे संघ सरकार के रोजमर्रा के कामकाज के परिचालन के लिए और ऋण लेने की मंजूरी मिले. कांग्रेस के लिखे पत्र में ल्यू ने कहा कि तीन नवंबर के बाद वित्त मंत्रालय 30 अरब डालर से कम के नकदी के साथ परिचालन करेगा जो जल्दी ही खत्म हो सकता है.

उन्होंने कहा ‘दरअसल हमें कोई तर्कसंगत हालात नजर नहीं आ रहा जिसमें यह ज्यादा लंबे समय तक खिंच सके.’ ल्यू ने यह भी कहा कि अमेरिकी सरकार बिना उच्चतर ऋण सीमा के अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह नहीं कर सकती, इसलिए कांग्रेस से इसे बढाने की अपील है. ल्यू ने कहा कि सरकार को हर माह विभिन्न योजनाओं और वेतन पर बडी राशि का भुगतान करना होता है जिसमें सामाजिक सुरक्षा एवं पूर्वसैनिकों को दिया जाने वाला लाभ, सैनिकों का वेतन आदि शामिल है.

उन्होंने कहा ‘कांग्रेस की पहल के अभाव में वित्त मंत्रालय अमेरिका के इतिहास में पहली बार इन जिम्मेदारियों को पूरा करने में नाकाम रहेगा.’ वित्त मंत्री ने कहा ‘अमेरिका की ऋण लेने की पात्रता, एक देश के तौर पर हमारी शक्ति का आवश्यक अंग है. इस क्षमता की सुरक्षा करना कांग्रेस की एकमात्र जिम्मेदारी है. सिर्फ कांग्रेस ही देश की ऋण लेने की क्षमता बढा सकती है.’ डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैंसी पेलोसी ने रिपब्लिकन नेतृत्व से अपील की कि कांग्रेस तेज पहल करे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें