रिलायंस इंडस्टरीज का दूसरी तिमाही शुद्ध लाभ 12.52 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली: निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्टरीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 12.52 प्रतिशत बढकर 6,720 करोड रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,972 करोड रुपयेका शुद्ध लाभ कमाया था. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने […]
नयी दिल्ली: निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्टरीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 12.52 प्रतिशत बढकर 6,720 करोड रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,972 करोड रुपयेका शुद्ध लाभ कमाया था.
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय हालांकि, घटकर 70,901 करोड रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,09,797 करोड रुपये थी. जुलाई से सितंबर 2015 की इस तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च घटकर 63,368 करोड रुपये रह गया, जो एक वर्ष पहले इसी तिमाही में 1,03,003 करोड रुपये था.
रिलायंस इंडस्टरीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘हमने तिमाही के दौरान रिकार्ड स्तर का सकल लाभ और मुनाफा कमाया है. यह हमारी अपनी परिसंपत्तियों के महत्तम इस्तेमाल की क्षमता को दर्शाता है.’ उन्होंने कहा कि रिफाइनिंग कारोबार का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है.
इससे इस्तेमाल के उंचे स्तर, कच्चे तेल बाजार के लाभकारी अवसरों तथा वैश्विक स्तर पर मजबूत ईंधन मांग से समर्थन मिला. अंबानी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी निर्माण गतिविधियों में लगी रही. कंपनी की विश्वस्तरीय पेटकोक गैसीफिकेशन सुविधा और एथलीन क्रेकर परिसर योजना को मुताबिक वर्ष 2016 में चालू होने की दिशा में आगे बढ रहे हैं. डिजिटल सेवाओं के बारे में उन्होंने कहा कि हमने देशभर में नेटवर्क तैयार करने का काम काफी कुछ पूरा कर लिया है और अब अपने नेटवर्क और प्लेटफार्म परीक्षण की प्रक्रिया में हैं
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.