15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon और Flipkart के ‘छूट” युद्ध में ग्राहकों की चांदी

नयी दिल्ली: त्योहारी सीजन के साथ ही छूट या डिस्काउंट की शुरुआत हो गई है. ई-कामर्स कंपनियों फ्लिपकार्ट और आमेजन ने ग्राहकों को लुभाने के लिए उन्हें ‘बेस्ट डील’ देने का जो प्रयास किया है, उसमें ग्राहकों की चांदी हो गई है.दोनों कंपनियों ने परिधान, इलेक्ट्रानिक्स और घरेलू इस्तेमाल के सामानों पर ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ […]

नयी दिल्ली: त्योहारी सीजन के साथ ही छूट या डिस्काउंट की शुरुआत हो गई है. ई-कामर्स कंपनियों फ्लिपकार्ट और आमेजन ने ग्राहकों को लुभाने के लिए उन्हें ‘बेस्ट डील’ देने का जो प्रयास किया है, उसमें ग्राहकों की चांदी हो गई है.दोनों कंपनियों ने परिधान, इलेक्ट्रानिक्स और घरेलू इस्तेमाल के सामानों पर ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ लाभ देने के लिए भारी निवेश किया है.

विश्लेषकों का कहना है कि इन कंपनियों ने ग्राहकों को तेजी से डिलिवरी भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि ई-कामर्स कंपनियों की वार्षिक बिक्री में वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का उल्लेखनीय योगदान रहता है. यह तिमाही त्योहारी सीजन की होती है. फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसने ‘बिग बिलियन डेज’ पेशकश के तहत पहले दिन की बिक्री में 10 घंटे में 10 लाख उत्पाद बेचे. कंपनी का दावा है कि तीसरे दिन उसने 10 घंटे में पांच लाख मोबाइल फोन बेचे. ग्रेहाउंड के मुख्य कार्यकारी एवं मुख्य विश्लेषक संचित वीर गोगिया ने कहा, ‘‘हालांकि, शुरुआत में कुछ दिक्कत हुई, बेंगलुर की यह कंपनी इस साल अपने सबसे बडे शापिंग कार्यक्रम के लिए बेहतर तरीके से तैयार थी
हालांकि, इतने बडे आकार की सेल के दौरान कुछ मुश्किलें आती हैं, लेकिन इस बार उसका प्रबंधन बेहतर तरीके से किया गया.इस साल फ्लिपकार्ट ने सिर्फ एप आधारित बिक्री का रास्ता चुना, लेकिन इसमें उल्लेखनीय इजाफा हुआ. पिछले साल पहली बार हुए इस तरह के आयोजन में फ्लिपकार्ट की वेबसाइट क्रैश हो गई थी.
आमेजन ने वहीं दूसरी ओर देर रात आए आर्डरों की अगली सुबह डिलिवरी की पेशकश की. साथ ही उसने अपने ग्राहकों को पांच दिन के लिए हर दिन एक किलो सोना जीतने का अवसर भी दिया. दिलचस्प तथ्य यह है कि स्नैपडील ने इलेक्ट्रानिक्स एवं परिधान जैसी विशेष श्रेणियों पर सप्ताह के विशेष दिनों के दौरान डील की पेशकश की.कंपनी ने बयान में कहा कि अभी तक उसने 50 लाख आर्डर भेजे हैं. उसने 19 अक्तूबर सोमवार को मंडे होम सेल की पेशकश की है
.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें