सैन फ्रैंसिस्को:नोकिया के 4जी टैबलेट लांच होने के बाद अबएप्पल ने सैन फ्रांसिस्को में मंगलवार को आईपैड की दुनिया में एक और धमाका करते हुए अब तक का सबसे ‘पतला और हल्का’ आईपैड एयर लॉन्च किया है.
एप्पलने अपने 7 इंच के टैबलेट आईपैड मिनी का भी नया वर्जन लॉन्च किया है. एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा है कि इस वक्त 4,75,000 ऐप्स मार्केट में हैं जो आईपैड में चलाए जा सकते हैं.
नए आईपैड मिनी में रेटिना डिसप्ले दिया गया है. एप्पल ने ये प्रॉडक्ट मार्केट में ऐसे में वक्त उतारा है जब एक्सपर्ट कहने लगे थे कि गूगल का एंड्रॉएड टैबलेट कैटिगरी में एप्पल के आईओएस को पछाड़ने के करीब है. करीब 8 इंच (7.9 इंच) नए आईपैड मिनी का डिस्पले रेजॉलूशन बढ़ाकर 2048 x 1536 पिक्सेल कर दिया गया है. इसे रेटिना डिसप्ले कहा जा रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.