नयी दिल्ली : अमेरीका फोन पर बात करने के लिए फिलहाल आपको 6 रुपये 50 पैसे खर्च करने पड़ते हैं, पर थोड़े दिनों के बाद आप वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के जरीए एक पैसे/सेकंड पर बात कर सकते हैं. दरअसल,देश की पहली वीओआईपी सेवा शुरू हो गई है. मैसेजिंग एप निंबज ने स्पेक्ट्रानेट के साथ मिलकर ये सेवा शुरू की है. इस सर्विस में आप दुनिया में कहीं भी कॉल कर सकेंगे, वो भी सिर्फ एक पैसे/सेकंड की कॉल रेट में.
नई सेवा से कॉल रेट 60 पैसे/मिनट लगेगी और इसके डाटा पैक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन हासिल किए जा सकेंगे. कुछ समय बाद इसके रिचार्ज कूपन दुकानों पर उपलब्ध हो जाएंगे. इस कॉलिंग के लिए कार्ड की मिनिमम वैल्यू 10 रूपए होगी. अभी अमेरिका में लैंडलाइन पर बात करने के लिए 6.50, कनाडा में 10 और ब्रिटेन में 14 रूपए/मिनट तक खर्चने पड़ते हैं.
निंबज एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म का काम करता है जो एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज, सिंबियन हर तरह के मोबाइल पर उपलब्ध है. उसे डाउनलोड करने पर आपको कुछ क्रेडिट्स अंक मिलेंगे, जिन्हें खरीद कर आप कॉल कर सकते हैं.
वीपीओ सेक्टर, फाइनेंशियल फर्म, सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री समेत बड़े उद्योगों को सीधा फायदा.विदेश में पढ़ रहे बच्चों से कम खर्च में हो जाएगी बात.देश से बाहर होने पर भी किसी भी देश में इसी कॉल रेट पर बात कर सकेंगे.अभी एप पर सिर्फ मैसेजिंग एप्लीकेशन टू एप्लीकेशन फ्री है. एप पर कॉल की सुविधा कहीं नहीं है. इस तरह की एप टु फोन कॉलिंग के लिए अच्छा ग्राउंड तैयार है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.