फिएट ने उतारी अबार्थ पुंतो, कीमत 10 लाख रुपये

नयी दिल्ली: इतालवी-अमेरिकी वाहन कंपनी फिएट क्रिसलर आटोमोबाइल्स ने आज दो कारें- प्रीमियम हैचबैक पुंतो अबर्थ और क्रॉसओवर एवेंचुरा पेश की जिसकी. कंपनी को उम्मीद है कि ये दो नये वाहन भारत में उसके लिए पास पलटने वाले हो सकते हैं. फिएट क्रिसलर आटोमोबाइल्स इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक केविन फ्लाइन ने कहा, ‘‘ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 5:02 PM

नयी दिल्ली: इतालवी-अमेरिकी वाहन कंपनी फिएट क्रिसलर आटोमोबाइल्स ने आज दो कारें- प्रीमियम हैचबैक पुंतो अबर्थ और क्रॉसओवर एवेंचुरा पेश की जिसकी. कंपनी को उम्मीद है कि ये दो नये वाहन भारत में उसके लिए पास पलटने वाले हो सकते हैं.

फिएट क्रिसलर आटोमोबाइल्स इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक केविन फ्लाइन ने कहा, ‘‘ हमें लगता है कि भारत में फिएट को फिर से अग्रणी कतार में खडी करने के लिए ये वाहन अहम भूमिका निभाएंगे.’ अबर्थ पुंतो में 1400 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है और यह 145 हार्सपावर की शक्ति देता है.
उन्होंने कहा कि कंपनी की योजनाओं में भारत के लिए एक बडा हिस्सा है. ‘‘ हम निश्चित तौर पर और उम्दा वाहन भारतीय बाजार में पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’ इस साल अगस्त में कंपनी ने अपना प्रीमियम स्पोर्ट्स हैचबैक अबर्थ 595 कंपटीशन पेश किया जिसकी कीमत 29.85 लाख रपये है. जुलाई में फिएट क्रिसलर ने घोषणा की थी कि वह जीप माडल के उत्पादन में सहयोग के लिए टाटा मोटर्स के साथ संयुक्त उद्यम में 28 करोड डालर का निवेश करेगी. जीप माडल के 2017 के दूसरी तिमाही में पेश किए जाने की संभावना है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version