चीन की वृद्धि दर तीसरी तिमाही घटी

बीजिंग: चीन के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर इस साल की तीसरी तिमाही में घटकर 6.9 प्रतिशत रह गई जो 2008-09 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद का सबसे खराब दौर है. विश्व की दूसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था को ऐसी स्थिति में नया प्रोत्साहन पैकेज पेश करना पड सकता है ताकि नरमी रोकी जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 10:43 PM

बीजिंग: चीन के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर इस साल की तीसरी तिमाही में घटकर 6.9 प्रतिशत रह गई जो 2008-09 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद का सबसे खराब दौर है. विश्व की दूसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था को ऐसी स्थिति में नया प्रोत्साहन पैकेज पेश करना पड सकता है ताकि नरमी रोकी जा सके.

चीन की अर्थव्यवस्था इस साल तीसरी तिमाही में लक्षित सात प्रतिशत से नीचे आ गई जो 2008-09 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद से न्यूनतम स्तर पर है. निर्यात में निरंतर गिरावट से देश की अर्थव्यवस्था पर बढते दबाव के बीच ऐसा हो रहा है.चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (एनबीएस) ने आज घोषणा की कि अर्थव्यवस्था ने 2015 की तीसरी तिमाही में 6.9 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की जो पहली छमाही में दर्ज सात प्रतिशत से कम है.सरकार ने इस साल के लिए सात प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version