इंडिगो ने आईपीओ आकार घटा कर 3000 करोड़ रुपये किया

नयी दिल्ली : इंडिगो आपरेटर इंटरग्लोब एविएशन ने आज रात अपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का आकार 200 करोड रुपये से ज्यादा घटा कर 3000 करोड रुपये कर दिया जबकि एक प्रोमोटर ने सार्वजनिक निर्गम में कम संख्या में शेयर बेचने का फैसला किया. यह कटौती बहु प्रतिक्षित आईपीओ के रोडशो के पहले दिन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 7:50 AM

नयी दिल्ली : इंडिगो आपरेटर इंटरग्लोब एविएशन ने आज रात अपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का आकार 200 करोड रुपये से ज्यादा घटा कर 3000 करोड रुपये कर दिया जबकि एक प्रोमोटर ने सार्वजनिक निर्गम में कम संख्या में शेयर बेचने का फैसला किया. यह कटौती बहु प्रतिक्षित आईपीओ के रोडशो के पहले दिन की गयी जिसे प्राथमिक बाजार में बेशकीमती शेयर की बिक्री की बहाली की एक परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है.

इंडिगो मुनाफे पर चलने वाली देश की कुछ चुनी हुई एयरलाइन्स कंपनियों में से एक है और वह अब तकरीबन दो करोड 30 लाख शेयर बेचेगी. पहले उसने दो करोड 61 लाख शेयर बेचने का इरादा जताया था. कंपनी के प्रबंधन ने आज सुबह मुंबई में आईपीओ रोडशो शुरू किया और उसके कुछ ही घंटे बाद यह फैसला लिया गया.

Next Article

Exit mobile version