14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक और गुजरात ने मैगी नूडल्स से प्रतिबंध हटाया

नयी दिल्ली : मैगी नूडल्स के बाजार में लौटने का रास्ता साफ करते हुए कर्नाटक और गुजरात ने नेस्ले इंडिया के लोकप्रिय इंस्टैंट फूड ब्रांड से प्रतिबंध हटा दिया है. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त तीन प्रयोगशालाओं ने मैगी के नमूनों के परीक्षणों के बाद इसे क्लीन चिट दे दी है जिसके बाद इन राज्यों ने […]

नयी दिल्ली : मैगी नूडल्स के बाजार में लौटने का रास्ता साफ करते हुए कर्नाटक और गुजरात ने नेस्ले इंडिया के लोकप्रिय इंस्टैंट फूड ब्रांड से प्रतिबंध हटा दिया है. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त तीन प्रयोगशालाओं ने मैगी के नमूनों के परीक्षणों के बाद इसे क्लीन चिट दे दी है जिसके बाद इन राज्यों ने इस पर से प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है. पिछले सप्ताह नेस्ले इंडिया ने कहा था कि बंबई उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद मैगी के नमूनों पर किये गये सभी परीक्षण सफल रहे हैं. कंपनी अब इस उत्पाद को फिर से उतारने की तैयारी कर रही है. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने राज्य में मैगी नूडल्स के विनिर्माण और बिक्री की अनुमति दे दी है. राज्य सरकार ने केंद्र के मैगी पर प्रतिबंध के आदेश को हटाने का फैसला करते हुए कहा है कि इसमें स्पष्टता का अभाव है.

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री यू टी खादर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैगी में मोनोसोडियम ग्लूटामेट और सीसे की मात्रा की अनुमति योग्य सीमा पर स्पष्टता के अभाव में राज्य सरकार ने इसकी बिक्री की अनुमति देने का फैसला किया है. मंत्री ने कहा कि अब कंपनी को मैगी नूडल्स और अन्य उत्पादों के उत्पादन पर फैसला करना है. इसी तरह भाजपा शासित गुजरात ने भी मैगी की बिक्री की प्रतिबंध हटा दिया है. गुजरात के खाद्य एवं दवा नियंत्रण प्राधिकरण (एफडीसीए) ने नेस्ले इंडिया के मैगी नूडल्स ब्रांड की बिक्री से प्रतिबंध हटा दिया है.

बंबई उच्च न्यायालय ने अगस्त में मैगी पर लगे राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध को हटाया था. गुजरात एफडीसीए के आयुक्त एच जी कोशिया ने कहा, ‘एफडीसीए ने अगस्त में गुजरात में मैगी से प्रतिबंध हटाया था. बंबई उच्च न्यायालय ने देशभर में इसकी बिक्री पर लगी रोक हटायी थी जिसके बाद उसने यह फैसला लिया.’ इस बीच, सूत्रों ने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं नियामक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) तीनों प्रयोगशालाओं की रिपोर्टों की समीक्षा के बाद मैगी से प्रतिबंध हटाने के बारे में कोई निर्णय करेगा.

एफएसएसएआई ने जून में मैगी पर प्रतिबंध लगाया था. गुजरात सरकार ने जून में मैगी पर रोक लगायी थी. हालांकि, अदालत के आदेश के बाद गुजरात एफडीसीए ने अगस्त में इस पर से प्रतिबंध हटा दिया था. बंबई उच्च न्यायालय ने गत 13 अगस्त को मैगी नूडल्स से प्रतिबंध हटाते हुए इसकी विनिर्माता नेस्ले इंडिया को देश में तीन स्वतंत्र प्रयोगशालाओं में इसका नये सिरे से परीक्षण कराने का निर्देश दिया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें